ETV Bharat / city

अलवर के बहरोड़ में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़

मुंडावर थाने के जसाई गांव में पुलिस द्वारा गो तस्करों का पीछा करने पर, गो तस्करों की पिकअप गाड़ी मकान में जा घुसी. जिसके बाद गो तस्करों का पीछा कर रही क्यूआरटी टीम की पुलिस और गो तस्करों का आमना-सामना हुआ. इसमें गो तस्करों द्वारा फायरिंग की गई, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोतस्करों पर फायरिंग की.

अलवर की खबर, Alwar news, encounter between police and cow smugglers, पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़, Cow smugglers succeded to escape in dark, फरार हुए गो तस्कर
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 10:17 AM IST

बहरोड़ (अलवर). गो तस्करी कर गायों को ले जा रहे तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर गो तस्कर फरार हो गए. पूरा मामला मुंडावर थाने के जसाई गांव का है. यहां पर गो तस्करों का पुलिस द्वारा पीछा करने पर गो तस्करों की पिकअप गाड़ी मकान में जा घुसी.

अलवर के बहरोड़ में गो तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़

गो तस्करों का पीछा कर रही क्यूआरटी टीम और गो तस्करों में आमना-सामना हुआ, जिसमें गो तस्करों द्वारा फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गो तस्करों पर फायरिंग की. लेकिन रात में अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में कामयाब रहे.

पढे़ं:टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी ने कहा- कथित कैडर बेस पार्टी भाजपा को टिकट देने के लिए योग्य कार्यकर्ता नहीं मिला

बता दें कि रात को अचानक से गोलियों की आवाज आने पर ग्रामीण जाग गए और पूरे मामले में पुलिस का सहयोग करते रहे, यह पूरा घटना क्रम आधे घंटे तक चला. ग्रामीणों ने बताया कि दो पिकअप गाडियों में 14 गायें भरी थी. फिलहाल, सभी गायों को सुरक्षित बाबा खेतानाथ गो शाला मुन्दनवाड़ा में भेजवा दिया गया है.

बहरोड़ (अलवर). गो तस्करी कर गायों को ले जा रहे तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर गो तस्कर फरार हो गए. पूरा मामला मुंडावर थाने के जसाई गांव का है. यहां पर गो तस्करों का पुलिस द्वारा पीछा करने पर गो तस्करों की पिकअप गाड़ी मकान में जा घुसी.

अलवर के बहरोड़ में गो तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़

गो तस्करों का पीछा कर रही क्यूआरटी टीम और गो तस्करों में आमना-सामना हुआ, जिसमें गो तस्करों द्वारा फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गो तस्करों पर फायरिंग की. लेकिन रात में अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में कामयाब रहे.

पढे़ं:टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी ने कहा- कथित कैडर बेस पार्टी भाजपा को टिकट देने के लिए योग्य कार्यकर्ता नहीं मिला

बता दें कि रात को अचानक से गोलियों की आवाज आने पर ग्रामीण जाग गए और पूरे मामले में पुलिस का सहयोग करते रहे, यह पूरा घटना क्रम आधे घंटे तक चला. ग्रामीणों ने बताया कि दो पिकअप गाडियों में 14 गायें भरी थी. फिलहाल, सभी गायों को सुरक्षित बाबा खेतानाथ गो शाला मुन्दनवाड़ा में भेजवा दिया गया है.

Intro:गोतस्करी कर गायों को ले जा रहे तस्करों व पुलिस में हुई मुठभेड़ , अँधेरे का फायदा उठाकर गो तस्कर हुए फरार Body:बहरोड- एंकर- गोतस्करी कर गायों को ले जा रहे तस्करों व पुलिस में हुई मुठभेड़ , अँधेरे का फायदा उठाकर गो तस्कर हुए फरार । ये पूरा मामला मुंडावर थाने के जसाई गांव का है जहां पर गो तस्करों का पुलिस द्वारा पीछा करने पर गो तस्करों की पिकअप गाड़ी मकान में जा घुसी । गो तस्करों का पीछा कर रही क्यूआरटी टीम पुलिस की व गोतस्करों में आमना सामना हुआ जिसमें गोतस्करों द्वारा फायरिंग की गई जवाबी कारवाही में पुलिस ने भी गोतस्करों पर फायरिंग की लेकिन रात में अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए । रात को अचानक से गोलियों की आवाज आने पर ग्रामीण जाग गए और पूरे मामले में पुलिस का सहयोग करते रहे । यह पूरा घटना क्रम आधे घंटे तक चला । ग्रामीणों ने बताया कि दो पिकअप गाडियो में 14 गायें भरी थी । जिनको बाबा खेतानाथ गो शाला मुन्दनवाड़ा में भिजवा दिया है । आपको बता दे कि रात को बहरोड पुलिस नाकेबंदी कर चेकिंग कर रही थी कि तभी दो पिचकप गाड़ियों को रोकने की कोसिस की लेकिन दोनों गाड़ियों के चालकों ने गाड़ी नही रोकी और मोके से फरार हो गए । लेकिन बहरोड पुलिस ने उनका पीछा कर सभी जगह नाकेबंदी करा दी । शाहजहाँपुर मुंडावर व बहरोड पुलिस ने गो तस्करों का पीछा किया और मुंडावर के जसाई गांव में पुलिस व गो तस्करों का आमना सामना हुआ । जिसमे 25 राउंड पुलिस द्वारा किये गए ।Conclusion:ये पूरा मामला मुंडावर थाने के जसाई गांव का है जहां पर गो तस्करों का पुलिस द्वारा पीछा करने पर गो तस्करों की पिकअप गाड़ी मकान में जा घुसी । गो तस्करों का पीछा कर रही क्यूआरटी टीम पुलिस की व गोतस्करों में आमना सामना हुआ जिसमें गोतस्करों द्वारा फायरिंग की गई जवाबी कारवाही में पुलिस ने भी गोतस्करों पर फायरिंग की लेकिन रात में अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए । रात को अचानक से गोलियों की आवाज आने पर ग्रामीण जाग गए और पूरे मामले में पुलिस का सहयोग करते रहे । यह पूरा घटना क्रम आधे घंटे तक चला । ग्रामीणों ने बताया कि दो पिकअप गाडियो में 14 गायें भरी थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.