ETV Bharat / city

अलवर में डराने लगे कोरोना के आंकड़े...सख्ती के साथ नई गाइडलाइन जारी - अलवर समाचार

अलवर जिले के हालात दिन पर दिन कोरोना से खराब होते जा रहे हैं. जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर अब 5808 हो गई है. एहतियातन जिला कलेक्टर ने कोरोना को लेकर नई गाइड लाइन जारी की, जिसके तहत किराना और फल-सब्जी की दुकानों सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी.

अलवर में डराने लगे कोरोना के आंकड़े, Rajasthan News
अलवर में डराने लगे कोरोना के आंकड़े
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 8:07 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 701 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. अकेले अलवर शहर की बात करे तो यहां 348 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए. जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5808 हो गई है.

जिले में अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर 253 मरीज हैं, आईसीयू में 79 मरीज, जबकि वेंटिलेटर पर 36 मरीज हैं. नए पॉजिटिव आने के बाद इनकी संख्या और बढ़ जाएगी. कोरोना संक्रमण बढ़ने से सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ने लगी है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड फुल होने लगे हैं. लगातार मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बढ़ी सख्ती, एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जा सकेंगे...और क्या कुछ बदला पढ़ें एक क्लिक में

राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन का प्लांट लगा है. इसके अलावा लोड्स हॉस्पिटल कोविड केयर सेंटर और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. साथ ही निजी अस्पतालों ने भी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया है. अलवर के दो निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन का प्लांट लग भी चुका है.

अलवर के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. सभी मरीजों को एक्स-रे और सीटी स्कैन की आवश्यकता नहीं है. साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन, विटोक्सी जुबेर इंजेक्शन भी प्रत्येक मरीज को नहीं लगेगा. डॉक्टर अपनी जरूरत के हिसाब से लोगों को इंजेक्शन और दवाई दे रहे हैं. लोग पैनिक कर रहे हैं, इसलिए इस तरह की स्थिति बनी हुई है.

अलवर में क्षेत्र वाइज कोरोना मरीजों का आंकड़ा

क्षेत्रमरीजों की संख्या
अलवर शहर348
भिवाड़ी71
तिजारा65
शाहजहांपुर40
थानागाजी32
रामगढ़23
मालाखेड़ा19
लक्ष्मणगढ़14
राजगढ़11
क्षेत्रमरीजों की संख्या
किशनगढ़बास9
मुण्डावर8
कोटकासिम8
बानसूर4

यह भी पढ़ेंः SPECIAL : जोधपुर के अस्पतालों पर मरीजों का दबाव...भर्ती होने के लिए करना पड़ रहा 'डिस्चार्ज' का इंतजार, भटक रहे परिजन

जिले में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी

अलवर जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी कर दिया है. नई गाइडलाइन के मुताबिक दूध और डेयरी की दुकानें सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे तक विक्रय और होम डिलीवरी कर सकेंगे. कृषि सम्बंधी सामान की दुकानें सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी. इसके बाद शाम 5 बजे तक ऑनलाइन ऑर्डर लेकर होम डिलीवरी की जाएगी. फल-सब्जी किराना थोक व्यापार लॉडिंग और अनलोडिंग कार्य सुबह 4 से सुबह 8 बजे तक ही किए जाएंगे.

इसके अलावा शादियों के सीजन को देखते हुए जिला कलेक्टन ने कपड़े, जेवर, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामन और वाहन जो पहले से ग्राहक ने बुक करा रखे हैं, उनको दुकानदार एसडीएम की अनुमति लेकर सुपुर्द करा सकते हैं, जिसके लिए सीमित समय के लिए दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी. प्रशासन के बिना अनुमति के दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और दुकानों को सील कर दिया जाएगा.

अलवर. जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 701 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. अकेले अलवर शहर की बात करे तो यहां 348 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए. जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5808 हो गई है.

जिले में अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर 253 मरीज हैं, आईसीयू में 79 मरीज, जबकि वेंटिलेटर पर 36 मरीज हैं. नए पॉजिटिव आने के बाद इनकी संख्या और बढ़ जाएगी. कोरोना संक्रमण बढ़ने से सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ने लगी है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड फुल होने लगे हैं. लगातार मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बढ़ी सख्ती, एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जा सकेंगे...और क्या कुछ बदला पढ़ें एक क्लिक में

राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन का प्लांट लगा है. इसके अलावा लोड्स हॉस्पिटल कोविड केयर सेंटर और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के लिए 5 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. साथ ही निजी अस्पतालों ने भी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया है. अलवर के दो निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन का प्लांट लग भी चुका है.

अलवर के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. सभी मरीजों को एक्स-रे और सीटी स्कैन की आवश्यकता नहीं है. साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन, विटोक्सी जुबेर इंजेक्शन भी प्रत्येक मरीज को नहीं लगेगा. डॉक्टर अपनी जरूरत के हिसाब से लोगों को इंजेक्शन और दवाई दे रहे हैं. लोग पैनिक कर रहे हैं, इसलिए इस तरह की स्थिति बनी हुई है.

अलवर में क्षेत्र वाइज कोरोना मरीजों का आंकड़ा

क्षेत्रमरीजों की संख्या
अलवर शहर348
भिवाड़ी71
तिजारा65
शाहजहांपुर40
थानागाजी32
रामगढ़23
मालाखेड़ा19
लक्ष्मणगढ़14
राजगढ़11
क्षेत्रमरीजों की संख्या
किशनगढ़बास9
मुण्डावर8
कोटकासिम8
बानसूर4

यह भी पढ़ेंः SPECIAL : जोधपुर के अस्पतालों पर मरीजों का दबाव...भर्ती होने के लिए करना पड़ रहा 'डिस्चार्ज' का इंतजार, भटक रहे परिजन

जिले में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी

अलवर जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी कर दिया है. नई गाइडलाइन के मुताबिक दूध और डेयरी की दुकानें सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे तक विक्रय और होम डिलीवरी कर सकेंगे. कृषि सम्बंधी सामान की दुकानें सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी. इसके बाद शाम 5 बजे तक ऑनलाइन ऑर्डर लेकर होम डिलीवरी की जाएगी. फल-सब्जी किराना थोक व्यापार लॉडिंग और अनलोडिंग कार्य सुबह 4 से सुबह 8 बजे तक ही किए जाएंगे.

इसके अलावा शादियों के सीजन को देखते हुए जिला कलेक्टन ने कपड़े, जेवर, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामन और वाहन जो पहले से ग्राहक ने बुक करा रखे हैं, उनको दुकानदार एसडीएम की अनुमति लेकर सुपुर्द करा सकते हैं, जिसके लिए सीमित समय के लिए दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी. प्रशासन के बिना अनुमति के दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और दुकानों को सील कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.