ETV Bharat / city

अलवर : वोट डालने से पहले लगाई जा रही है कोरोना वैक्सीन, मतदाता निभा रहे दोहरी जिम्मेदारी - Rajasthan panchayat election vaccination while voting

अलवर में पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के तहत वोटिंग प्रक्रिया चल रही है. तीसरे चरण में मतदाताओं के मतदान केंद्र पर वोटिंग से पहले कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. इससे मतदाता भी खासे खुश हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का कहना है कि मतदाता दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

Alwar Panchayat election, vaccination while voting
मतदान केंद्र पर कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 1:03 PM IST

अलवर. देश में कोरोना वैक्सीन का रिकॉर्ड बन चुका है. अन्य देशों की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना की वैक्सीन भारत में लगी है. लगातार सरकार की तरफ से वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. अलवर में पंचायत चुनाव के दौरान भी कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया नजर आई. ग्रामीण क्षेत्र में लोग अभी वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं.

मतदान केंद्र पर कोरोना की वैक्सीन

इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं हैं. दिनभर कामकाज में व्यस्त रहने वाली महिलाएं वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर नहीं पहुंच पाती हैं. अलवर में पंचायत चुनाव का तीसरे चरण के तहत मंगलवार को वोटिंग के दौरान बगड़ मेव पीएससी के तहत आने वाले मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं को पहले कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. उसके बाद मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव का अंतिम चरण: अलवर के पांच पंचायत समितियों में मतदान शुरू, 10 बजे तक 11.88 फीसदी मतदान

अवकाश की वजह से ज्यादा लोग लगा रहे वैक्सीन

मतदान केंद्र पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि मतदाता दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. एक तरफ कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं, तो दूसरी तरफ अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को अभी कोरोना की वैक्सीन नहीं लग पाई है. ऐसे में चुनाव के दौरान अवकाश है और साथ ही एक ही जगह पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. इसलिए मतदाताओं के कोरोना की वैक्सीन लगाने का फैसला लिया गया. सुबह 8 बजे से पोलिंग बूथ पर आने वाले सभी मतदाताओं के कोरोना कि वैक्सीन लगाई जा रही है. साथ ही मतदान केंद्र पर आने वाले लोगों को मास्क दिया जा रहा है और वहां मौजूद स्टाफ उनका टेंपरेचर भी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें - कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक शुरू, हरीश चौधरी और सिद्धू पहुंचे साथ-साथ...रघु शर्मा भी मौजूद

शांतिपूर्ण तरीके से जारी मतदान

पंचायत चुनाव में सुबह 10 बजे तक हुआ 11.56 फीसदी मतदान हुआ। अलवर में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी है। बानसूर में हुआ 8.96 फीसदी मतदान हुआ। किशनगढ़बास में हुआ 10.76 फीसदी मतदान, मालाखेड़ा में 12.79 फीसदी मतदान, रामगढ़ में 12.70 फीसदी मतदान व उमरैण में 13.44 फीसदी मतदान हुआ।

अलवर. देश में कोरोना वैक्सीन का रिकॉर्ड बन चुका है. अन्य देशों की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना की वैक्सीन भारत में लगी है. लगातार सरकार की तरफ से वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है. अलवर में पंचायत चुनाव के दौरान भी कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया नजर आई. ग्रामीण क्षेत्र में लोग अभी वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं.

मतदान केंद्र पर कोरोना की वैक्सीन

इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं हैं. दिनभर कामकाज में व्यस्त रहने वाली महिलाएं वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर नहीं पहुंच पाती हैं. अलवर में पंचायत चुनाव का तीसरे चरण के तहत मंगलवार को वोटिंग के दौरान बगड़ मेव पीएससी के तहत आने वाले मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं को पहले कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. उसके बाद मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव का अंतिम चरण: अलवर के पांच पंचायत समितियों में मतदान शुरू, 10 बजे तक 11.88 फीसदी मतदान

अवकाश की वजह से ज्यादा लोग लगा रहे वैक्सीन

मतदान केंद्र पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि मतदाता दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. एक तरफ कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं, तो दूसरी तरफ अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को अभी कोरोना की वैक्सीन नहीं लग पाई है. ऐसे में चुनाव के दौरान अवकाश है और साथ ही एक ही जगह पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. इसलिए मतदाताओं के कोरोना की वैक्सीन लगाने का फैसला लिया गया. सुबह 8 बजे से पोलिंग बूथ पर आने वाले सभी मतदाताओं के कोरोना कि वैक्सीन लगाई जा रही है. साथ ही मतदान केंद्र पर आने वाले लोगों को मास्क दिया जा रहा है और वहां मौजूद स्टाफ उनका टेंपरेचर भी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें - कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक शुरू, हरीश चौधरी और सिद्धू पहुंचे साथ-साथ...रघु शर्मा भी मौजूद

शांतिपूर्ण तरीके से जारी मतदान

पंचायत चुनाव में सुबह 10 बजे तक हुआ 11.56 फीसदी मतदान हुआ। अलवर में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी है। बानसूर में हुआ 8.96 फीसदी मतदान हुआ। किशनगढ़बास में हुआ 10.76 फीसदी मतदान, मालाखेड़ा में 12.79 फीसदी मतदान, रामगढ़ में 12.70 फीसदी मतदान व उमरैण में 13.44 फीसदी मतदान हुआ।

Last Updated : Oct 26, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.