अलवर. जिले में कोरोना बेकाबू हो चुका है. जिले के हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लोगों की जान जा रही है. जिले में अब कोरोना के 8 हजार 722 एक्टिव केस हैं. जिसमें से ऑक्सीजन पर 430 संक्रमित भर्ती हैं. वहीं, सोमवार को 271 नए कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. संक्रमित ज्यादा आने से अस्पतालों में मरीजों को बैड नहीं मिल पा रहे हैं. निजी अस्पतालों में बेड पूरी तरह से पूर्ण हो चुके हैं.
अलवर के अलावा दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा सहित एनसीआर के अन्य शहरों का भी अलवर पर भार पड़ रहा है. मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को मालवीय नगर अलवर निवासी 66 साल की महिला, थानागाजी निवासी 50 साल के व्यक्ति व तिजारा निवासी 73 साल के बुजुर्ग की जिला अस्पताल में मौत हुई है. वहीं, मित्तल हॉस्पिटल में 59 साल की महिला और साेलंकी हॉस्पिटल में मनुमार्ग निवासी 80 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है. ये प्रशासन के जारी आंकड़े हैं. इसके अलावा भी जिले में नियमित रूप से कोरोना से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है.
पढ़ें : सांस पर सियासत : गहलोत सरकार के दिल्ली जाने पर सतीश पूनिया ने किया ये कटाक्ष...
नए केस पर एक नजर...
- अलवर शहर - 319
- भिवाड़ी - 229
- तिजारा - 199
- राजगढ़ - 129
- बानसूर - 127
- किशनगढ़बास - 116
- खेरली - 62
- कोटकासिम - 77
- लक्ष्मणगढ़ - 49
- मालाखेड़ा - 37
- मुण्डावर - 74
- रामगढ़ - 89
- रैणी - 57
- थानागाजी - 49
- बहरोड़ - 7
- शाहजहांपुर - 1
बीते कुछ दिनों के हालात...
- 26 अप्रैल - 1621
- 25 अप्रैल - 1324
- 24 अप्रैल - 891
- 23 अप्रैल - 701
- 22 अप्रैल - 756
- 21 अप्रैल - 915
- 20 अप्रैल - 650