ETV Bharat / city

अलवर में कोरोना Out Of Control, एक दिन में आए 1,621 पॉजिटिव मरीज - अलवर में कोरोना कहर

अलवर जिले में कोरोना संक्रमण कंट्रोल से बाहर हो चुका है. सोमवार को एक दिन में 24 घंटे के दौरान 1 हजार 621 कोरोना पॉजिटव आ गए. इतने पॉजिटिव तो पिछले साल दिसंबर माह से मार्च तक भी नहीं आए. अलवर शहर के साथ अब गांवों में कोरोना की सुनामी पहुंच चुकी है. भिवाड़ी व तिजारा से 428 पाॅजिटिव आए हैं. अकेले अलवर शहर से 319, भिवाड़ी से 229, तिजारा से 199, राजगढ़ 129, बानसूर 127 व किशनगढ़बास से 116 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में इन कस्बों से जिले में पिछले चार माह में भी पॉजिटिव नहीं आए.

corona out of control in alwar
अलवर में कोरोना Out Of Control
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 2:16 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना बेकाबू हो चुका है. जिले के हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लोगों की जान जा रही है. जिले में अब कोरोना के 8 हजार 722 एक्टिव केस हैं. जिसमें से ऑक्सीजन पर 430 संक्रमित भर्ती हैं. वहीं, सोमवार को 271 नए कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. संक्रमित ज्यादा आने से अस्पतालों में मरीजों को बैड नहीं मिल पा रहे हैं. निजी अस्पतालों में बेड पूरी तरह से पूर्ण हो चुके हैं.

आलवर में कोरोना की टेढ़ी चाल...

अलवर के अलावा दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा सहित एनसीआर के अन्य शहरों का भी अलवर पर भार पड़ रहा है. मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को मालवीय नगर अलवर निवासी 66 साल की महिला, थानागाजी निवासी 50 साल के व्यक्ति व तिजारा निवासी 73 साल के बुजुर्ग की जिला अस्पताल में मौत हुई है. वहीं, मित्तल हॉस्पिटल में 59 साल की महिला और साेलंकी हॉस्पिटल में मनुमार्ग निवासी 80 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है. ये प्रशासन के जारी आंकड़े हैं. इसके अलावा भी जिले में नियमित रूप से कोरोना से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है.

पढ़ें : सांस पर सियासत : गहलोत सरकार के दिल्ली जाने पर सतीश पूनिया ने किया ये कटाक्ष...

नए केस पर एक नजर...

  • अलवर शहर - 319
  • भिवाड़ी - 229
  • तिजारा - 199
  • राजगढ़ - 129
  • बानसूर - 127
  • किशनगढ़बास - 116
  • खेरली - 62
  • कोटकासिम - 77
  • लक्ष्मणगढ़ - 49
  • मालाखेड़ा - 37
  • मुण्डावर - 74
  • रामगढ़ - 89
  • रैणी - 57
  • थानागाजी - 49
  • बहरोड़ - 7
  • शाहजहांपुर - 1

बीते कुछ दिनों के हालात...

  • 26 अप्रैल - 1621
  • 25 अप्रैल - 1324
  • 24 अप्रैल - 891
  • 23 अप्रैल - 701
  • 22 अप्रैल - 756
  • 21 अप्रैल - 915
  • 20 अप्रैल - 650

अलवर. जिले में कोरोना बेकाबू हो चुका है. जिले के हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लोगों की जान जा रही है. जिले में अब कोरोना के 8 हजार 722 एक्टिव केस हैं. जिसमें से ऑक्सीजन पर 430 संक्रमित भर्ती हैं. वहीं, सोमवार को 271 नए कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. संक्रमित ज्यादा आने से अस्पतालों में मरीजों को बैड नहीं मिल पा रहे हैं. निजी अस्पतालों में बेड पूरी तरह से पूर्ण हो चुके हैं.

आलवर में कोरोना की टेढ़ी चाल...

अलवर के अलावा दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा सहित एनसीआर के अन्य शहरों का भी अलवर पर भार पड़ रहा है. मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को मालवीय नगर अलवर निवासी 66 साल की महिला, थानागाजी निवासी 50 साल के व्यक्ति व तिजारा निवासी 73 साल के बुजुर्ग की जिला अस्पताल में मौत हुई है. वहीं, मित्तल हॉस्पिटल में 59 साल की महिला और साेलंकी हॉस्पिटल में मनुमार्ग निवासी 80 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है. ये प्रशासन के जारी आंकड़े हैं. इसके अलावा भी जिले में नियमित रूप से कोरोना से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है.

पढ़ें : सांस पर सियासत : गहलोत सरकार के दिल्ली जाने पर सतीश पूनिया ने किया ये कटाक्ष...

नए केस पर एक नजर...

  • अलवर शहर - 319
  • भिवाड़ी - 229
  • तिजारा - 199
  • राजगढ़ - 129
  • बानसूर - 127
  • किशनगढ़बास - 116
  • खेरली - 62
  • कोटकासिम - 77
  • लक्ष्मणगढ़ - 49
  • मालाखेड़ा - 37
  • मुण्डावर - 74
  • रामगढ़ - 89
  • रैणी - 57
  • थानागाजी - 49
  • बहरोड़ - 7
  • शाहजहांपुर - 1

बीते कुछ दिनों के हालात...

  • 26 अप्रैल - 1621
  • 25 अप्रैल - 1324
  • 24 अप्रैल - 891
  • 23 अप्रैल - 701
  • 22 अप्रैल - 756
  • 21 अप्रैल - 915
  • 20 अप्रैल - 650
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.