अलवर. जिले में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एमआईए थाना अंतर्गत एक औद्योगिक इकाई में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी से उसका ठेकेदार 6 साल से डरा धमका कर दुष्कर्म करता रहा (Contractor kept raping female employee for 6 years). ठेकेदार ने महिला की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली थी. जिनको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह महिला का शोषण करता रहा. परेशान महिला सोमवार को एमआईए थाने पहुंची और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके पीड़िता का मेडिकल कराया है.
बिहार की रहने वाली एक महिला की अलवर के एमआईए उद्योगी क्षेत्र की एक कंपनी में साल 2016 में नौकरी लगी. नौकरी के करीब 1 साल बाद कंपनी का ठेकेदार धारा बारिश में उसे घर छोड़ने के बहाने से अपने साथ कार में लेकर आया. इस दौरान उसने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाई. उसके बाद लगातार वह महिला का शोषण करता रहा.
नौकरी से निकालने की देता था धमकी: पीड़िता ने बताया कि ठेकेदार कई बार उसे अपने साथ होटल लेकर गया. जहां आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया और उसकी वीडियो बनाई. कई बार महिला ने ठेकेदार का विरोध किया, तो उसने जान से मारने और वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दी. आरोप है कि 'ठेकेदार ने कहा कि सारे कर्मचारी मेरा कहना मानेंगे और मेरे पक्ष में बयान देंगे'. 15 फरवरी को ठेकेदार धारा ने महिला को अपने साथ जाने के लिए कहा इस दौरान महिला ने मना कर दिया. इस पर उसने महिला के साथ मारपीट की और धक्का मारकर उसे गिरा दिया. इसके बाद ठेकेदार पीड़िता को परेशान करने लगा और नौकरी से निकालने की धमकी देने लगा.
पढ़ें:राजस्थानः अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए आई युवती से रेप
ठेकेदार से परेशान पीड़िता न्याय के लिए एमआईए थाने पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. उसने बताया कि करीब 6 साल से ठेकेदार उसका शोषण कर रहा है. अश्लील फोटो पर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. इस पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया. पुलिस ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. लेकिन आरोपी फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है.