अलवर. पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Election) में भाजपा को करारी हार झेलनी पड़ी है, जबकि कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को कांग्रेस का जिला प्रमुख बनने के बाद रविवार को उप जिला प्रमुख के लिए वोटिंग हुई.
कांग्रेस ने ललिता मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया, जबकि भाजपा ने वेद प्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा था. दोनों ही पार्टी से जीते प्रत्याशियों ने जिला परिषद में वोट डाला. ललिता मीणा को 29 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के वेद प्रकाश को 20 वोट मिले हैं. जीत के बाद जिला कलेक्टर ने ललिता मीणा को शपथ दिलवाई व प्रमाण पत्र दिया.
ललिता मीणा वार्ड नंबर 17 प्रतापगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर जीती हैं. अलवर जिला परिषद में अब दोनों सीटें कांग्रेस के पास हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जीत का जश्न है. जिला परिषद के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की व एक दूसरे को माला पहनाई और मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया.
पढ़ें : अलवर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने पदभार संभाला, कहा-भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी तबादला करवा लें
भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत के लिए साथी का टोटका किया था, लेकिन यह टोटका भी उनके काम नहीं आया. उप जिला प्रमुख के चुनाव में वोटिंग करने के लिए पहुंचे सभी भाजपा के प्रत्याशी साफा पहन कर आए थे. भाजपा के नेता जीत का दावा कर रहे थे व बड़े बदलाव होने की आशंका जाहिर कर रहे थे. लेकिन उसके बाद भी भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा.