अलवर. पेट्रोल 100 रुपए के पार हो चुका है तो डीजल भी जल्द 100 रुपए के पार हो जाएगा. पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसका असर सभी चीजों पर पड़ रहा है. एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ निजी वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना काल में जहां लोग अपने घरों में बंद है. लोगों के काम धंधे ठप हो गए. ऐसे में लोगों पर पेट्रोल-डीजल की मार पड़ रही है. लगातार बढ़ रहे दामो के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी धरने प्रदर्शन का आह्वान किया. इसके तहत अलवर में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अपना विरोध दर्ज कराया. श्रम मंत्री ने अन्य कांग्रेसियों के साथ साइकिल चलाई.
पढ़ेंः Fuel Price Hike : पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम, विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल आज
पूरे देश में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. आम आदमी परेशान हैं. डीजल के दाम बढ़ने से सब्जी, राशन व अन्य खाद्य पदार्थ दाम बढ़े हैं. पेट्रोल के दाम बढ़ने से लोगों को आने जाने में परेशानी होने लगी है. साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी तेजी से बढ़े हैं. लगातार बढ़ रहे दामों से लोग परेशान हो रहे हैं. कच्चे तेल के दाम कम है, उसके बाद भी लगातार दाम बढ़ रही है.
केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शुक्रवार को कांग्रेस ने मंडल व जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन किए. अलवर में जिला मुख्यालय पर प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अपना विरोध दर्ज कराया. बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने अन्य कांग्रेसियों के साथ पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामो के विरोध में साइकिल चलाई श्रम मंत्री पूरे शहर में साइकिल से घूमे.
पढ़ेंः राजाराम गुर्जर Viral Video मामले को भाजपा ने बताया षड्यंत्र, बीवीजी कंपनी ने भी किया खंडन
श्रम मंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते पहले से लोग परेशान हैं. लोग लंबे समय से अपने घरों में हैं. लाखों लोगों के कामकाज प्रभावित हुए हैं. ऐसे में लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामो ने लोगों को परेशान कर दिया है. पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों में जब चुनाव थे, उस समय पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े. लेकिन उसके बाद से लगातार दाम बढ़ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हैं. उसके बाद भी सरकार दाम बढ़ा रही है.
एक समय तो कच्चे तेल के दाम 45 डॉलर प्रति बैरल हो गए थे. लेकिन उसके बाद भी केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं की. उन्होंने कहा कि यह वही केंद्र सरकार है. जो यूपीए सरकार के दौरान एक रुपए भी दाम बढ़ने पर प्रदर्शन करती थी. आज खुद सरकार के मंत्री व नेता आंख बंद करके चुपचाप बैठे हुए हैं. महिला कांग्रेस के पदाधिकारी श्वेता सैनी ने कहा पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामों का असर गरीब सप्ताह आम आदमी पर पड़ रहा है. जनता में केंद्र सरकार के खिलाफ खासा रोष है. इसका प्रभाव भी आने वाले समय में नजर आएगा.