अलवर. नगर परिषद में विवादों के बाद सभापति पद के लिए कांग्रेस की तरफ से वार्ड नंबर 20 से जीती पार्षद बीना गुप्ता का नाम फाइनल किया गया है. बता दें कि बीना गुप्ता ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ नगर परिषद में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, इस मौके पर प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली सहित सभी कांग्रेस के आला पदाधिकारी मौजूद रहे.
श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस के पास 40 पार्षदों का समर्थन हासिल है. कांग्रेस की तरफ से शुरुआत से ही बीना गुप्ता का नाम फाइनल किया गया था. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. मंत्री ने कहा कि अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी तीनों जगह पर कांग्रेस क बोर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि तीनों जगहों पर कांग्रेस को पूर्ण समर्थन मिल रहा है. जूली ने कहा कि लंबे समय से अलवर में भाजपा का कब्जा था, ऐसे में जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है.
पढ़ें- उदयपुर: महापौर पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण टाक ने दाखिल किया नामांकन
वहीं, अलवर नगर परिषद से सभापति पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बीना गुप्ता ने कहा कि वह सबको साथ लेकर चलेंगी. उन्होंने कहा कि अलवर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के पास 34 पार्षदों का समर्थन है. उन्होंने कहा कि अलवर शहर को विकास की आवश्यकता है व इस दिशा में काम किया जाएगा. ऐसे में देखना होगा कि अलवर नगर परिषद में किस का बोर्ड बनता है और किस को बहुमत हासिल होता है. वहीं, दोनों ही पार्टियों की ओर से पार्षदों की बाड़ेबंदी की प्रक्रिया लगातार जारी है.