अलवर. जिले में भामाशाह द्वारा जिला स्तर और राज्य स्तर पर सरकार को पूरा सहयोग किया जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को नवीन फल सब्जी मंडी आडती यूनियन की ओर से पुलिस कल्याण निधि में 1 लाख 1 हजार का चेक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया.
इस दौरान नवीन फल सब्जी मंडी यूनियन के संरक्षक अभय सैनी अध्यक्ष, देवेंद्र छाबड़ा, जगदीश सैनी, रमेश लालवानी सहित अन्य मंडी समिति सदस्य उपस्थित रहे. जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि फल सब्जी मंडी यूनियन से सामजस्य बैठाकर पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के तहत फल और सब्जी का क्रय-विक्रय किया जा रहा है.
पढ़ेंः जयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
मंडी यूनियन द्वारा मंगलवार को एक लाख एक हजार रुपये का चेक पुलिस कल्याण निधि कोष में दिया गया है. उधर फल सब्जी मंडी के संरक्षक अभय सैनी ने बताया कि नवीन फल सब्जी मंडी यूनियन द्वारा कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रशासन को सहयोग के रूप में पूर्व में जहां 2 लाख 21 हजार रुपये का चेक प्रधानमंत्री सहायता कोष में 2 लाख 21 हजार रुपये का चेक जिला कलेक्टर सहायता कोष में दिया जा चुका है.
पढ़ेंः गुजरात में फंसे उदयपुर के युवकों को अब घर वापसी का इंतजार, वीडियो जारी कर शासन-प्रशासन से लगाई गुहार
वहीं मंगलवार को 1 लाख 1 हजार रुपये का चेक पुलिस कल्याण निधि में दिया गया है. वहीं मंडी के सभी होलसेल, रिटेल दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फल और सब्जियों का बेचने का काम कर रहे हैं और प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं.