ETV Bharat / city

अलवर-राजगढ़ सड़क मार्ग पर 2 बाइकों के बीच भिड़ंत, 2 की मौत, 2 घायल

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 10:47 PM IST

अलवर-राजगढ़ सड़क मार्ग पर गुरुवार रात दो बाइकों के बीच हुए भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों का जयपुर में उपचार जारी है.

Accident on Alwar Rajgarh road,  Road accident in alwar
अलवर में सड़क हादसा

अलवर. अलवर-राजगढ़ सड़क मार्ग पर गुरुवार रात महवा टोल नाके के पास दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोगों को घायलों को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया.

अलवर में सड़क हादसा

दरसअल, दोनों बाइक पर 2-2 लोग बैठे हुए थे. मृतकों में पिनान का रहने वाला लखन सेन और चिकनी का शेर मोहम्मद शामिल है. शेर मोहम्मद अपने साथी सोहेल खान के साथ अपने रिश्तेदार के बिजवाड़ गांव जा रहा था. जबकि सुनील और लखन बाइक से पिनान जा रहे थे, तभी टोल नाके के पास यह हादसा हो गया.

पढ़ें- बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में ट्रक और पिकअप की टक्कर, 2 की मौत

हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को अलवर के राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि सुनील और सोहिल को डॉक्टरों ने अलवर रेफर कर दिया. जिसके बाद सोहिल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, तो वहीं सुनील को अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दोनों को जयपुर रेफर कर दिया है.

घायल के परिजनों ने कहा कि सुनील गांव में रहने वाले लखन सेन के साथ बाइक से गांव जा रहा था. इस दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ. लखन अलवर में एक हेयरड्रेसर की दुकान पर काम करता है, जबकि सुनील ड्राइवर है. पुलिस ने बताया कि कि अभी तक घायल में मृतकों के परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शुक्रवार को मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

अलवर. अलवर-राजगढ़ सड़क मार्ग पर गुरुवार रात महवा टोल नाके के पास दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोगों को घायलों को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया.

अलवर में सड़क हादसा

दरसअल, दोनों बाइक पर 2-2 लोग बैठे हुए थे. मृतकों में पिनान का रहने वाला लखन सेन और चिकनी का शेर मोहम्मद शामिल है. शेर मोहम्मद अपने साथी सोहेल खान के साथ अपने रिश्तेदार के बिजवाड़ गांव जा रहा था. जबकि सुनील और लखन बाइक से पिनान जा रहे थे, तभी टोल नाके के पास यह हादसा हो गया.

पढ़ें- बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में ट्रक और पिकअप की टक्कर, 2 की मौत

हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को अलवर के राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि सुनील और सोहिल को डॉक्टरों ने अलवर रेफर कर दिया. जिसके बाद सोहिल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, तो वहीं सुनील को अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दोनों को जयपुर रेफर कर दिया है.

घायल के परिजनों ने कहा कि सुनील गांव में रहने वाले लखन सेन के साथ बाइक से गांव जा रहा था. इस दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ. लखन अलवर में एक हेयरड्रेसर की दुकान पर काम करता है, जबकि सुनील ड्राइवर है. पुलिस ने बताया कि कि अभी तक घायल में मृतकों के परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शुक्रवार को मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.