भिवाड़ी (अलवर). कस्बे के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलोनी में बीती रात एक अज्ञात महिला ने एक बच्चे को किडनैप करने का प्रयास किया था. इस वारदात को लेकर शनिवार को कॉलोनी वासियों का गुस्सा कॉलोनी प्रबंधन के खिलाफ फूट पड़ा. इसके बाद कॉलोनी के मुख्य गेट बंद कर अपना विरोध जताया.
कॉलोनी वासियों का कहना है कि मेंटेनेंस चार्जेस दिए जाने के बाद भी उन्हें उचित व्यवस्थाएं नहीं मिल पा रही हैं. कॉलोनी में न ही सुरक्षा गार्ड और न ही सीसीटीवी कैमरे हैं. जिसके कारण इस प्रकार की वारदातें सामने आ रही हैं. मामले को लेकर काफी देर तक गेट पर हंगामा चलता रहा. जिसकी सूचना पर फूलबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कॉलोनी वासियों का आक्रोश देख पुलिस ने कॉलोनी प्रबंधन से बातचीत कर कॉलोनी वासियों को आश्वासन दिया कि इस प्रकार की समस्याएं आगे से उत्पन्न नहीं होंगी.
यह भी पढ़ें- अलवर में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस वारदात को लेकर पुलिस का कहना है कि जो गस्त बाहर मात्र सड़कों तक दिखाई देती थी, वह अब निजी कॉलोनियों के अंदर भी दिखाई देगी. पूरे मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि चाकू की नोक पर उनके बच्चे का अपहरण किया गया. अज्ञात महिला ने उनके बच्चे का अपहरण कर ले जा रही थी तभी हड़बड़ाहट में उसकी स्कूटी गिर गई और बच्चा भागने में कामयाब हो गया. बहरहाल समझाइश किए जाने के बाद में मामला शांत करा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.