अलवर. केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान अलवर के एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में 900 करोड़ रुपये की लागत से ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कराया गया था. इस भवन में 500 बेड के अस्पताल के अलावा इनडोर स्टेडियम, स्टूडेंट व स्टाफ के लिए रहने के फ्लैट, मोर्चरी सहित अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं हैं, लेकिन कई सालों से यह भवन बंद पड़ा हुआ है.
2 साल पहले ईएसआईसी की तरफ से यहां 50 बेड का अस्पताल शुरू किया गया है, लेकिन अभी डॉक्टर और अन्य सुविधाएं बेहतर नहीं हैं. ऐसे में यह अस्पताल केवल एक रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है. दूसरी तरफ आम जनता का पैसा खराब हो रहा है. करोड़ों रुपये का भवन खंडहर बन रहा है.
पढ़ें- Exclusive: राजस्थान में नई पर्यटन नीति लाने की कवायद तेज
ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भाग उनको जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से अलवर व आसपास के क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अलवर में बड़ी संख्या में श्रमिक काम करते हैं. जिनको इलाज के लिए अन्य शहरों में जाना पड़ता है.
पढ़ें- आवासन मंडल ने लॉन्च किया RHB ग्रीन मोबाइल एप, 16 अगस्त से शुरू होगा पौधरोपण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में यह भवन राज्य सरकार को हस्तांतरित कर अस्पताल संचालित करने पर विचार किया गया था, लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय के एक निर्णय के क्रम में इस भवन को राज्य सरकार को हस्तांतरित करना संभव नहीं है और विधिक प्रावधानों तथा न्यायालय के निर्णय के दृष्टिगत है. इसमें अस्पताल का संचालन ईएसआईसी द्वारा ही किया जाना है. ऐसे में यहां 500 बेड का अस्पताल में मेडिकल कॉलेज जल्द से जल्द शुरू किया जाए. जिससे अलवर के औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले लाखों हजारों श्रमिकों को राहत मिल सके.