ETV Bharat / city

परीक्षा में नकल करते अभ्यर्थी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

रेलवे की परीक्षा में नकल करते हुए पुलिस ने एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभ्यर्थी से पूछताछ कर रही है. अभ्यर्थी के पास सभी सवालों के जवाब लिखे हुए मिले हैं.

Cheating in railway exam in Alwar
परीक्षा में नकल करते अभ्यर्थी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 9:05 PM IST

अलवर. जिले में बुधवार को रेलवे की परीक्षा में नकल करते हुए एक अभ्यार्थी को पकड़ा है. परीक्षा सेंटर के स्टाफ ने मामले की सूचना (Candidate arrested cheating in railway exam) पुलिस को दी. पुलिस ने अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है. अभ्यर्थी के पास सभी सवालों के जवाब लिखे हुए मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सदर थाने के सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को दोपहर चिकानी के समीप स्थित एमआईआरटीसी कॉलेज में रेलवे की लेवल वन की परीक्षा चल रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि एक छात्र नकल कर रहा है. उसके पास नकल सामग्री है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया. कॉलेज प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने इस मामले में सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से 1 से 100 तक सवालों के जवाब की आंसर की थी. उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है कि इस परीक्षा में नकल गिरोह से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं. आरोपी सुनील को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से पुलिस ने आरोपी का पीसी रिमांड पर लिया है.

पढ़ें. SSC Exam: डमी कैंडिडेट और अभ्यर्थी का भाई गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि जिस हिसाब से अभ्यार्थी के पास नकल की सामग्री मिली हैं, उससे साफ है कि वो किसी गिरोह (Cheating in railway exam in Alwar) से जुड़ा हुआ है. उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सवालों के जवाब के लिए युवक ने कितने पैसे दिए, किस तरह से उसका नकल गिरोह से संपर्क हुआ. इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है.

अलवर. जिले में बुधवार को रेलवे की परीक्षा में नकल करते हुए एक अभ्यार्थी को पकड़ा है. परीक्षा सेंटर के स्टाफ ने मामले की सूचना (Candidate arrested cheating in railway exam) पुलिस को दी. पुलिस ने अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है. अभ्यर्थी के पास सभी सवालों के जवाब लिखे हुए मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सदर थाने के सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को दोपहर चिकानी के समीप स्थित एमआईआरटीसी कॉलेज में रेलवे की लेवल वन की परीक्षा चल रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि एक छात्र नकल कर रहा है. उसके पास नकल सामग्री है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया. कॉलेज प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने इस मामले में सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से 1 से 100 तक सवालों के जवाब की आंसर की थी. उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है कि इस परीक्षा में नकल गिरोह से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं. आरोपी सुनील को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से पुलिस ने आरोपी का पीसी रिमांड पर लिया है.

पढ़ें. SSC Exam: डमी कैंडिडेट और अभ्यर्थी का भाई गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि जिस हिसाब से अभ्यार्थी के पास नकल की सामग्री मिली हैं, उससे साफ है कि वो किसी गिरोह (Cheating in railway exam in Alwar) से जुड़ा हुआ है. उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सवालों के जवाब के लिए युवक ने कितने पैसे दिए, किस तरह से उसका नकल गिरोह से संपर्क हुआ. इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.