अलवर. जिले के मानव तस्करी विरोधी यूनिट और चाइल्डलाइन टीम ने गुरुवार को बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाकर 3 बच्चों को रेस्क्यू किया है. जिसमें एक बच्चा सहित दो बच्चियां शामिल है. यह रेस्क्यू उन बच्चों का किया गया जो चौराहे और मंदिरों पर भिक्षावृत्ति का काम करते हैं. इन तीनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया गया है.
चाइल्डलाइन के समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि, सूचना मिली थी कि 3 बच्चे बाल श्रमिक मोती डूंगरी के आसपास देखे गए हैं. यह बच्चे मोती डूंगरी क्षेत्र के आसपास के चौराहे और मंदिरो पर भीख मांगने का काम करते हैं. जिस पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट चाइल्डलाइन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोती डूंगरी के पास भगत सिंह सर्किल और एसएमडी सर्किल से 3 बच्चों को रेस्क्यू किया है.
पढ़ेंः सादुलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो सौ किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित 1 गिरफ्तार
बता दें कि, इनमें 2 बच्चे तो अलवर के पास बगड़ का किराया के हैं. और इनमें से एक लड़की सालपुरी की है. उन्होंने बताया कि अभी तीनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया गया है और उनके आदेश अनुसार आगामी आदेश तक उनको होम में आश्रय दिया गया है. कार्रवाई के दौरान डीवाईएसपी राजकुमार शर्मा, कांस्टेबल सुमित, कृष्ण, महिला कांस्टेबल आशा, सुनीता, सहित चाइल्डलाइन के अमित और राकेश मौजूद रहे.