अलवर. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार शाम अलवर-दिल्ली रोड पर लोहिया का तिबारा के पास तेज गति में आ रही रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
राहगीरों द्वारा दोनों युवकों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां सोमवार देर रात एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक की गंभीर हालत के चलते उसे डॉक्टरों ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया. मंगलवार को थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
शहर के उद्योग नगर थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि सोमवार शाम को थाने पर फोन से सूचना मिली कि लोहिया के तिवारा के पास एक्सीडेंट हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मोहम्मद रेहान की मौत हो गई. वहीं उसका साथी अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ेंः लोगों में कोरोना के प्रति भय खत्म, इसलिए बढ़ रहे कोरोना के केसः CMHO, उदयपुर
परिजनों ने बताया कि दोनों उद्योग नगर स्थित किसी फैक्ट्री में काम करते हैं और दवाई लेने के लिए जा रहे थे. तभी रोडवेज बस ने इन को टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल है. जिसका जयपुर में इलाज चल रहा है. दोनों मोटरसाइकिल सवार एक ही गांव के रहने वाले हैं. थाना पुलिस द्वारा आज शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है.