अलवर. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ली सैयद गांव में शनिवार रात दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. एक गाड़ी ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी, इसके बाद पोल टूटकर गिर गया जिससे बिजली के तार के पास खड़े दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां रविवार को परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें- अलवरः दिवाली की रात व्यापारियों के लिए साबित हुई काली रात, चूड़ी मार्केट में लगी भयंकर आग
अलवर शहर के उद्योग नगर थाना के सहायक उप निरीक्षक जगदीश कुमार ने बताया कि शनिवार रात दिवाली के दिन रात को गांव में बोरिंग की गाड़ी आई हुई थी. उस बोरिंग की गाड़ी के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला कर बिजली के खंभे को टक्कर मार दी, जिससे बिजली का खंभा टूट गया. खंभे के पास में खड़े दो व्यक्तियों पर तार गिर गया और करंट लगने से उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि खेड़ली सैयद गांव के अमर सिंह पुत्र आसुराम और मालाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के केरवावाल गांव के चतर सिंह पुत्र चंद्र की मौत हो गई. दोनों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.