अलवर. शहर के थाना क्षेत्र अंतर्गत खुडियाना गांव में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस की ओर से हत्या का प्रकरण दर्ज कर अलवर के सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. अलवर शहर के कठूमर थाने के थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली की ग्राम खुडियाना में दो पक्षों में मकान पर कब्जे को लेकर झगड़ा हो गया. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों के 2 लोगों को चोट आई थी. जिन्हें उपचार के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ेंः कोरोना ने बदला जयपुर मैराथन का स्वरूप, स्वास्थ्य के साथ स्वच्छता का भी संदेश
शनिवार देर रात उपचार के दौरान एक पक्ष के गंभीर घायल चरण सिंह चौधरी की मौत हो गई. जिसकी पत्नी लीलावती में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके मकान पर कब्जे की नीयत से एक परिवार के अमित चंद चौधरी और बनवारी सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी.
मना करने पर उन लोगों ने पत्थरों और लाठी-डंडों से मारपीट की. इस हमले में उन्हें स्वयं को भी चोट लगी और पति चरण सिंह की गंभीर चोट आई. जिसके चलते उन्हें अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उनकी मौत हो गई. इस पर पुलिस की ओर से हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.