ETV Bharat / city

कोरोना काल में हो रही रक्त की कमी, युवाओं ने दिया ब्लड - अलवर में रक्तदान

कोरोना काल में लगातार ब्लड की कमी हो रही है. सरकारी ब्लड बैंक में ब्लड पूरी तरीके से समाप्त हो चुका है. इमरजेंसी के लिए 5 से 10 यूनिट ब्लड था. ब्लड की लगातार हो रही कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार लोगों से रक्त डोनेट करने की मांग की जा रही थी. ऐसे में युवाओं ने आगे आकर रक्तदान किया. साथ ही युवाओं ने अन्य लोगों को भी रक्तदान करने का संदेश दिया.

Alwar District Hospital, Organizing Blood Donation Camp in Alwar
कोरोना काल में हो रही रक्त की कमी
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 9:13 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 1:15 PM IST

अलवर. कोरोना काल में लगातार ब्लड की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन कोरोना के डर से लोग ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल में नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में राजीव गांधी सामान्य हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गई. ब्लड की कमी के चलते मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. सामान्य अस्पताल व जनाना अस्पताल में प्रतिदिन लावारिस मरीजों को गंभीर मरीजों को 25 से 30 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया जाता है, जबकि सरकारी ब्लड बैंक में केवल 10 यूनिट ब्लड बचा हुआ था.

कोरोना काल में हो रही रक्त की कमी

दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों से रक्त दान करने की मांग की जा रही थी. इसी बीच मंगलवार को जाट समाज के युवाओं ने रक्त दान किया. स्टेशन रोड पर जाट छात्रवास में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. सुबह से शाम तक युवाओं ने रक्त दिया. समाज की तरफ से रक्त देने वाले लोगों को नाश्ते की व्यवस्था की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग मौजूद रहे. यह रक्त सरकारी ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया.

पढ़ें- घातक बन रही कोरोना की दूसरी लहर, जनता लाॅकडाउन जैसा संयमित व्यवहार करे: मुख्यमंत्री गहलोत

जाट समाज के युवाओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर लगाया गया, इसमें 50 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया. इसके अलावा बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान के लिए अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. जाट समाज के नेताओं ने कहा कि आगे भी रक्तदान करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. कोरोना काल में रक्त की कमी चल रही है. इसलिए समाज के युवाओं ने रक्तदान करने का फैसला लिया.

अलवर. कोरोना काल में लगातार ब्लड की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन कोरोना के डर से लोग ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल में नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में राजीव गांधी सामान्य हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गई. ब्लड की कमी के चलते मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. सामान्य अस्पताल व जनाना अस्पताल में प्रतिदिन लावारिस मरीजों को गंभीर मरीजों को 25 से 30 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया जाता है, जबकि सरकारी ब्लड बैंक में केवल 10 यूनिट ब्लड बचा हुआ था.

कोरोना काल में हो रही रक्त की कमी

दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों से रक्त दान करने की मांग की जा रही थी. इसी बीच मंगलवार को जाट समाज के युवाओं ने रक्त दान किया. स्टेशन रोड पर जाट छात्रवास में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. सुबह से शाम तक युवाओं ने रक्त दिया. समाज की तरफ से रक्त देने वाले लोगों को नाश्ते की व्यवस्था की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग मौजूद रहे. यह रक्त सरकारी ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया.

पढ़ें- घातक बन रही कोरोना की दूसरी लहर, जनता लाॅकडाउन जैसा संयमित व्यवहार करे: मुख्यमंत्री गहलोत

जाट समाज के युवाओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर लगाया गया, इसमें 50 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया. इसके अलावा बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान के लिए अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. जाट समाज के नेताओं ने कहा कि आगे भी रक्तदान करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. कोरोना काल में रक्त की कमी चल रही है. इसलिए समाज के युवाओं ने रक्तदान करने का फैसला लिया.

Last Updated : Apr 14, 2021, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.