अलवर. जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल स्थित सरकारी ब्लड बैंक में इन दिनों रक्त की कमी चल रही है. ब्लड बैंक में केवल 8 से 10 यूनिट रक्त हुआ है. ऐसे में यहां आने वाले अन्य मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है, क्योंकि अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं.
वहीं एक्सीडेंटल व प्रसूता को रक्त की खासी आवश्यकता होती है. ऐसे में रक्त की कमी होने के कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को निजी ब्लड बैंक में धक्के खाने पड़ रहे हैं. अलवर के सरकारी ब्लड बैंक से प्रतिदिन 20 से 25 यूनिट रक्त मरीजों को दिया जाता है, लेकिन इन दिनों रक्त की कमी होने से मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन की तरफ से ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा रक्तदान करने की अपील की गई है.
पढ़ें- अलवर के कंटेनमेंट जोन में नहीं हो रहा टीकाकरण, अन्य बीमारी का बढ़ा खतरा
अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने कहा कि कोरोना काल में लोग रक्त देने के लिए ब्लड बैंक में नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा ब्लड डोनेशन कैंप भी नहीं लग रहे हैं. इसलिए रक्त की कमी हो रही है. ऐसे में गंभीर मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपना रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान महादान के बराबर होता है.