अलवर. पूरे प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. कांग्रेस व भाजपा की तरफ से लगातार अपने संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने युवा मोर्चा को मजबूत करते हुए युवा मोर्चा के अध्यक्ष की घोषणा की. इसके बाद अब जिला संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.
युवा मोर्चा के जिला संरचना प्रभारी शुक्रवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने युवा संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक की और युवा मोर्चा को मजबूत करने के लिए जिला कार्यकारिणी का गठन किया. युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है.
युवा मोर्चा सरकार को सड़क से विधानसभा तक देने का काम करेगी. गोविंद सिंह डोटासरा के मामले पर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने इस मामले में शिक्षा मंत्री से इस्तीफा नहीं लिया और न ही इस मामले में उनसे कोई जवाब-तलब किया गया. शिक्षा मंत्री ने हजारों युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है.
वहीं, आगामी भर्तियों में इंटरव्यू के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग कराने, हाल ही में हुए इंटरव्यू को रद्द करके फिर से करने के साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग युवा मोर्चा की तरफ से की गई है. संरचना प्रभारी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने का काम चल रहा है. बूथ स्तर पर युवा मोर्चा बेहतर काम करे, इसके प्रयास किए जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा काम कर रहा है.