ETV Bharat / city

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर बीजेपी ने साधा निशाना

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 2:35 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर निशाना साधा है. किसान मोर्चा के दिनेश भार्गव ने कहा कि राहुल गांधी अगर किसानों के इतने हितैषी हैं, तो वह राजस्थान में गहलोत सरकार को एमएसपी पर किसानों की फसल खरीद करने के आदेश दें.

BJP Kisan Morcha, Rahul Gandhi Rajasthan visit
राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर बीजेपी ने साधा निशाना

अलवर. भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के राजस्थान दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी अगर किसानों के इतने हितैषी हैं, तो वह राजस्थान में गहलोत सरकार को एमएसपी पर किसानों की फसल खरीद करने के आदेश दें. भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने यह बात केडल गंज में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर बीजेपी ने साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने कहा कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारी भत्ता, किसानों का कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन कर्ज माफी नहीं की गई व बेरोजगारीभत्ता नहीं दिया गया. तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के शासन में मुख्यमंत्री ने किसानों को सब्सिडी दे रखी थी, वह काग्रेस ने बंद कर दी. अशोक गहलोत ने 2 साल पहले चुनाव से पहले बिजली के बिल नहीं बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन बिजली बिल बढ़ा दिया. जो टोल टैक्स माफ किए थे, वह टोल टैक्स भी लागू कर दिए गये. हरियाणा और राजस्थान में डीजल में 10 रुपय प्रति लीटर का अंतर है. अगर राहुल गांधी इतनी इतने सही हैं तो राजस्थान की अपने सरकार को निर्देश दें कि हरियाणा के बराबर दाम पर किसानों को डीजल दिया जाए.

पढ़ें- पाली विधायक ज्ञानचंद पारख ने विधानसभा में कपड़ा उद्योग को मिलने वाले अनुदान पर की चर्चा, उद्योग मंत्री को घेरा

किसान मोर्चा के दिनेश भार्गव ने बताया कि किसान मोर्चा की ओर से घर-घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं का केंद्र सरकार की मिशन और पॉलिसी का प्रचार किया जाएगा और सरकार की योजनाओं को बताया जाएगा. छोटे-छोटे काश्तकारों को जो सरकार की ओर से सुविधा प्रदान की गई है. उन सभी के बारे में घर-घर जाकर अभियान चलाकर कार्य किया जाएगा.

अलवर. भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के राजस्थान दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी अगर किसानों के इतने हितैषी हैं, तो वह राजस्थान में गहलोत सरकार को एमएसपी पर किसानों की फसल खरीद करने के आदेश दें. भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने यह बात केडल गंज में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर बीजेपी ने साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने कहा कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारी भत्ता, किसानों का कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन कर्ज माफी नहीं की गई व बेरोजगारीभत्ता नहीं दिया गया. तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के शासन में मुख्यमंत्री ने किसानों को सब्सिडी दे रखी थी, वह काग्रेस ने बंद कर दी. अशोक गहलोत ने 2 साल पहले चुनाव से पहले बिजली के बिल नहीं बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन बिजली बिल बढ़ा दिया. जो टोल टैक्स माफ किए थे, वह टोल टैक्स भी लागू कर दिए गये. हरियाणा और राजस्थान में डीजल में 10 रुपय प्रति लीटर का अंतर है. अगर राहुल गांधी इतनी इतने सही हैं तो राजस्थान की अपने सरकार को निर्देश दें कि हरियाणा के बराबर दाम पर किसानों को डीजल दिया जाए.

पढ़ें- पाली विधायक ज्ञानचंद पारख ने विधानसभा में कपड़ा उद्योग को मिलने वाले अनुदान पर की चर्चा, उद्योग मंत्री को घेरा

किसान मोर्चा के दिनेश भार्गव ने बताया कि किसान मोर्चा की ओर से घर-घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं का केंद्र सरकार की मिशन और पॉलिसी का प्रचार किया जाएगा और सरकार की योजनाओं को बताया जाएगा. छोटे-छोटे काश्तकारों को जो सरकार की ओर से सुविधा प्रदान की गई है. उन सभी के बारे में घर-घर जाकर अभियान चलाकर कार्य किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.