अलवर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की नीतियों पर चर्चा की संगठन को मजबूत करने के लिए बातचीत की. इसके बाद एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि ढाई साल के शासनकाल में कोरोना की चुनौती को सरकार नहीं झेल पाई.
पढ़ेंः एक बार फिर सुर्खियों में आया पटवारियों का मामला, सरकार से समझौते के बाद भी कोई आदेश जारी नहीं हुआ
आम जनता को जन सुरक्षा देने की जगह सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी की सुरक्षा करने में लगे हुए हैं. पार्टी में अंतर्कलह चल रहा है. इस दौरान सरकार बाड़े में भी बंद रही. डेढ़ बरस से प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आवास से कार्यालय तक नहीं गए. इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है. सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह से फेल है.
अलवर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. राजस्थान एक समय में शांति व कानून के लिए जाना जाता था. अपनी विशेष पहचान रखता था. लेकिन आज प्रदेश में 5 लाख 23 हजार एफआईआर दर्ज हुई है. यह इसका प्रमाण है कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. अलवर में गैंगरेप व रेप की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आंकड़ों के जादूगर हैं. लेकिन आंकड़ों से अपराध कम नहीं होता और ना ही रुकता है.
मेवात पर बोलते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि मेवात साइबर क्राइम का गढ़ बन चुका है. लव जिहाद, लैंड जिहाद, बलात्कार, हत्या, धर्मांतरण जैसे काम चल रहे हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेवात में करीब पांच लाख लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है. लगातार हालात खराब है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मेवात को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करने के लिए कहा है जिसमें यह बताएं कि मेवात में कितने लोगों की जमीनों पर कब्जे हुए हैं. कितनी महिलाओं के बलात्कार हुए हैं और कितने लोगों के धर्म परिवर्तन कराए गए हैं.
सतीश पूनिया ने कहा कि कि राजस्थान में योजनाबद्ध तरह से भाजपा को बदनाम करने की साजिश हुई है. लेकिन जांच पड़ताल में सब कुछ साफ हो जाएगा. जयपुर में ग्रेटर नगर निगम के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है. प्रदेश में एसीबी की कार्रवाई पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा यह सरकार के इशारे पर काम चल रहा है.
उन्होंने कहा कि पार्टी व संगठन को मजबूत करने का काम चल रहा है. प्रदेश की सभी कार्य समितियों व मंडल समितियों की बैठक व कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. अगस्त तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा. पार्टी बूथ स्तर तक मजबूती को लेकर काम कर रही है. बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते हुए साल भर काम करने की योजना बनाई गई है. जिससे चुनाव के बाद भी कार्यकर्ता एक्टिव रहें.
पेट्रोल के बढ़ते दामों पर उन्होंने राज्य सरकार से अपने टैक्स कम करने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपना टैक्स कम करना चाहिए. जिससे हरियाणा व उत्तर प्रदेश की तरह राजस्थान में भी लोगों को सस्ता डीजल पेट्रोल मिल सके. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं के तहत पूरे देश में काम चल रहा है. सरकार अरबों रुपया देश की सड़कों व अन्य विकास कार्यों पर खर्च कर रही है.
पढ़ेंः अब खान विभाग देगा खानों के मलबे के पास ही एमसैंड यूनिट लगाने की जगह
पूनिया ने पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा के मुद्दे पर कहा पार्टी की जांच कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा लगातार पार्टी की तरफ से जो लोग बयानबाजी करते हैं. उन पर भी नजर रखी जा रही है. वसुंधरा राजे के मुद्दे पर बोलते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि जो पार्टी आलाकमान फैसला लेगी उसके हिसाब से पूरी पार्टी काम करेगी. भाजपा एक संगठनात्मक पार्टी है. संगठन के आधार पर यहां काम होते हैं. संगठन मिलकर फैसला लेता है उन्हीं फैसलों को अमल में लाया जाता है. साथ ही प्रदेश में कुछ नेता खुद को अभी से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं. ऐसे में सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी में टिकट वितरण की पूरी व्यवस्था है और उसी अनुसार काम किया जाता है.