अलवर. शहर के प्रताप ऑडिटोरियम में शुक्रवार को राजर्षि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के छात्रसंघ समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अलवर पहुंचे. इस दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में युवाओं को देश के साथ समाज के बारे में भी सोचने की जरूरत है. युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी उम्र में भगत सिंह देश के लिए शहीद हो गए थे.
साथ ही कहा कि इस समय देश में भारत माता की जय बोलने की आवश्यकता है. युवाओं को जीवन का आनंद लेने के साथ कैरियर पर भी ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि देश भक्त और भारत विरोधी लोगों की संख्या देश में बढ़ रही है. ऐसे में देश के बिगड़ रहे हालात को देखते हुए युवाओं को एक होने की आवश्यक है.
पढ़ें- MGS विवि में PG के तीन नए पाठ्यक्रम स्वीकृत, मंत्री भंवर सिंह भाटी ने की घोषणा
कार्यक्रम में भाजपा के विधायक गायब रहे. वहीं सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि वर्तमान में युवाओं को देश हित में आगे आना चाहिए. युवाओं को नागरिक संशोधन कानून के पक्ष में लोगों को समझाने की जरूरत है. इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप यादव ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र मौजूद रहे.
छात्र संघ के कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन ने बीच में रुकवाया
अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में शुक्रवार को राजर्षि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के छात्र संघ समारोह हुआ. कार्यक्रम में हरियाणा के गायक सहित कई कलाकार मौजूद थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में युवा प्रताप ऑडिटोरियम पहुंचने लगे. सभी युवाओं के पास एंट्री का पास था. वहीं बाहर युवाओं की भारी भीड़ जमा थी. इसी दौरान पुलिस ने नेताओं के भाषण के बाद कार्यक्रम रुकवा दिया और युवाओं को जाने के लिए कहा. लेकिन युवा वहीं पर खड़े रहे.
ऐसे में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि बिना अनुमति के सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा था. इसलिए कार्यक्रम को रुकवाया गया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से कहा गया कि हुड़दंग को देखते हुए कार्यक्रम रुकवाया गया है.
पढ़ें- अलवरः गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में 351 बालिकाओं को दिए गए प्रमाण-पत्र
हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. कार्यक्रम बीच में रोके जाने के विरोध में छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि पुलिस व प्रशासन की तरफ से सोचे समझे तरीके से कार्यक्रम रुकवाया गया है.