ETV Bharat / city

अलवर: पेयजल समस्या को लेकर BJP ने खोला मोर्चा, भगत सिंह सर्किल पर दिया धरना

अलवर में बिगड़ते पानी (water crisis in alwar) के हालात के विरोध में भाजपा कुछ दिनों से अपना विरोध (bjp protest in alwar) दर्ज करवा रही है. बीते दिनों भाजपा की तरफ से जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए पानी की समस्या का समाधान निकालने के लिए 5 दिन का समय भी दिया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. जिसके बाद शुक्रवार को शहर विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह सर्किल पर धरना दिया.

BJP protest in Alwar, water problem in alwar
पेयजल समस्या को लेकर बीजेपी ने दिया धरना
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:37 PM IST

अलवर. अलवर में पेयजल समस्या (drinking water problem) बदस्तूर जारी है. यहा तक की लोगों को पीने के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है. जिससे शहरवासियों में रोष व्याप्त है. आए दिन महिलाएं जाम लगाकर पानी के लिए प्रदर्शन करती है, लेकिन उनका सूध लेने वाला कोई नहीं है. इस समस्या को लेकर भाजपा भी एक्टिव मोड में आ गई है.

कुछ दिन पहले शहर विधायक संजय शर्मा (MLA sanjay sharma) ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन (memorandum to alwar collector) देकर 5 दिनों में पानी की व्यवस्था सुधारने की मांग की थी. लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह सर्किल पर धरना दिया. दूसरी तरफ पानी की समस्या को लेकर अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने भी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

पेयजल समस्या को लेकर बीजेपी ने दिया धरना

'कलेक्टर को ज्ञापन के बाद भी हालात में सुधार नहीं'

संजय शर्मा ने कहा की पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग (water supply department), जिला प्रशासन सभी को ज्ञापन दिया गया, लेकिन उसके बाद भी हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ. ऐसे में भाजपा ने मजबूर होकर धरना दिया है. जब तक लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा उनका विरोध जारी रहेगा.

पढ़ें- नागौर में पेयजल समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन

पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि शहर में पानी की किल्लत हो रही है. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इसके अलावा शहर की रोड लाइट बंद है और नाले भरे हुए हैं. बारिश के मौसम में गंदगी सड़कों पर फैल जाएगी, जिससे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी फैलेगी. इसके अलावा भी पूर्व विधायक ने कई समस्याएं प्रशासन के सामने रखी.

व्यापारियों का किया समर्थन

विरोध प्रदर्शन में ज्ञापन देने के दौरान भाजपाइयों की तरफ से व्यापारियों को समर्थन मिला. भाजपा नेताओं ने कहा कि आए दिन प्रशासन व्यापारियों को परेशान करता है. उनके चालान काटे जाते हैं. व्यापारियों से अवैध वसूली हो रही है. खुलेआम यह खेल चल रहा है. जबकी प्रशासन की इस ओर कोई ध्यान नहीं है. कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन से व्यापारी पहले ही परेशान थे. उनका कामकाज पूरी तरह से बंद पड़ा है. ऐसे में जबरदस्ती व्यापारियों पर जुर्माना थोपना गलत है.

पढ़ें- बाबा रामदेव के खिलाफ कई जिलों में प्रदर्शन, डॉक्टरों ने की कार्रवाई की मांग

अलवर. अलवर में पेयजल समस्या (drinking water problem) बदस्तूर जारी है. यहा तक की लोगों को पीने के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है. जिससे शहरवासियों में रोष व्याप्त है. आए दिन महिलाएं जाम लगाकर पानी के लिए प्रदर्शन करती है, लेकिन उनका सूध लेने वाला कोई नहीं है. इस समस्या को लेकर भाजपा भी एक्टिव मोड में आ गई है.

कुछ दिन पहले शहर विधायक संजय शर्मा (MLA sanjay sharma) ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन (memorandum to alwar collector) देकर 5 दिनों में पानी की व्यवस्था सुधारने की मांग की थी. लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह सर्किल पर धरना दिया. दूसरी तरफ पानी की समस्या को लेकर अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने भी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

पेयजल समस्या को लेकर बीजेपी ने दिया धरना

'कलेक्टर को ज्ञापन के बाद भी हालात में सुधार नहीं'

संजय शर्मा ने कहा की पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग (water supply department), जिला प्रशासन सभी को ज्ञापन दिया गया, लेकिन उसके बाद भी हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ. ऐसे में भाजपा ने मजबूर होकर धरना दिया है. जब तक लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा उनका विरोध जारी रहेगा.

पढ़ें- नागौर में पेयजल समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन

पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि शहर में पानी की किल्लत हो रही है. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इसके अलावा शहर की रोड लाइट बंद है और नाले भरे हुए हैं. बारिश के मौसम में गंदगी सड़कों पर फैल जाएगी, जिससे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी फैलेगी. इसके अलावा भी पूर्व विधायक ने कई समस्याएं प्रशासन के सामने रखी.

व्यापारियों का किया समर्थन

विरोध प्रदर्शन में ज्ञापन देने के दौरान भाजपाइयों की तरफ से व्यापारियों को समर्थन मिला. भाजपा नेताओं ने कहा कि आए दिन प्रशासन व्यापारियों को परेशान करता है. उनके चालान काटे जाते हैं. व्यापारियों से अवैध वसूली हो रही है. खुलेआम यह खेल चल रहा है. जबकी प्रशासन की इस ओर कोई ध्यान नहीं है. कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन से व्यापारी पहले ही परेशान थे. उनका कामकाज पूरी तरह से बंद पड़ा है. ऐसे में जबरदस्ती व्यापारियों पर जुर्माना थोपना गलत है.

पढ़ें- बाबा रामदेव के खिलाफ कई जिलों में प्रदर्शन, डॉक्टरों ने की कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.