अलवर. शहर में परशुराम सर्किल से भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोरोना जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान की शुरुआत जिला अध्यक्ष संजय सिंह नरूका और शहर विधायक संजय शर्मा ने की.
जिला अध्यक्ष संजय नरूका और विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में परशुराम सर्किल से पैदल चलकर कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश देने वाली पट्टिका लिए हुए थे. जिनपर 2 गज दूरी मास्क है जरूरी, घर पर रहिए सुरक्षित रहिए और कोरोना से सुरक्षा वैक्सीन देगी, सुरक्षा जैसे नारे लिखा था.
यह अभियान प्रताप स्कूल के पीछे बनर्जी का बाग, अखेपुरा मोहल्ला, ठाकुर वाला कुआं, लाल खान, बाल्मीकि बस्ती, चमेली बाग, राजाजी का बास क्षेत्र सहित शहर के 5 वार्डों में जागरूकता का संदेश दिया. जिसके बाद वापस परशुराम सर्किल पहुंचकर कार्यक्रम का समापन किया गया.
भारतीय जनता पार्टी के अलवर जिला अध्यक्ष संजय नरूका और शहर विधायक संजय शर्मा ने लोगों से हाथ जोड़कर अपने घरों में रहने की और आसपास के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लोगों को जागरूक करने की अपील की. विधायक संजय शर्मा ने कहा कि पूरे जिले में कोरोना जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. आमजन से कहेंगे कि महामारी को मात देने के लिए अब सबका घरों में रहना जरूरी हो गया है. घर के बाहर बिल्कुल नहीं आए. बहुत जरूरी काम से घर के बाहर आना भी पड़े तो बिना मास्क के नहीं आए.
जिलाध्यक्ष नरूका ने कहा कि भाजपा की ओर से बराबर रक्तदान चल रहा है. अब नई शुरुआत कर रहे हैं. जन जागरण अभियान के तहत हर दिन वार्ड में जाएंगे. आज 5 वार्ड में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. हमारी तख्तियों पर लिखे संदेश से आमजन को जागरूक करेंगे, ताकि आगे आने वाली सख्ती में अधिक सावधानी बरती जा सके. इस महामारी के दौर में खुद को सुरक्षित रखना जरूरी है.