अलवर. नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बने एक साल पूरा हो चुका है. ऐसे में भाजपा के पार्षदों ने कांग्रेस की सभापति कि सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के पार्षद मौजूद रहे. पार्षदों ने कांग्रेसी नेताओं और सभापति पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले भी खुद कांग्रेस के पार्षद सभापति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं और अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं.
अलवर नगर परिषद में कांग्रेस के सभापति बीना गुप्ता वोटिंग प्रक्रिया में विजई हुई थी. इसके बाद उनको सभापति चुना गया, लेकिन एक साल के कार्यकाल के दौरान अलवर नगर परिषद में केवल भ्रष्टाचार के मामले सामने आए. साथ ही लोग पार्षद के घरों पर भी चक्कर लगाते हैं, लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ खुद पार्षदों ने अपने काम नहीं होने और सभापति पर मनमानी करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस के पार्षद खुद की पार्टी की सभापति के खिलाफ धरने पर भी बैठ चुके हैं. पार्षदों ने कहा था कि अलवर नगर परिषद में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है, उनके काम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में पार्षद खासे परेशान हैं. नगर परिषद के बिगड़ते हालात को देखते हुए भाजपा पार्षदों द्वारा नगर परिषद के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में पार्षद मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- जिला परिषद और पंचायत समिति के दूसरे चरण का मतदान कल, आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के दिए निर्देश
पार्षद ने कहा कि शहर में विकास का एक भी काम नहीं हुआ है. लोक सफाई रोड लाइट सहित अन्य समस्याओं से परेशान है. कई बार इन समस्याओं से सभापति और उच्च नेताओं को अवगत कराया गया है, लेकिन उसके बाद भी लोगों को कोई राहत नहीं मिली है.