अलवर. जिला डार्क जोन में आ चुका है. जिले का भूमिगत जलस्तर तेजी से गिर रहा है. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं है. प्रशासन और नेता बेहतर पानी सप्लाई के दावे करते हैं, लेकिन उसके बाद भी लोग परेशान हैं. वैसे तो अलवर में साल भर पानी की किल्लत रहती है, लेकिन गर्मियों के मौसम में हालात ज्यादा खराब हो जाते हैं. शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं कई गांव में तो लोगों को बिना पानी के बिल चुकाना पड़ रहा है.
अलवर के भकतल की चौकी के पास देसूला, जटियाना सहित आसपास के गांव में लंबे समय से पानी संकट है. लोगों को पानी सप्लाई नहीं हो रहा है. उसके बाद भी लोगों को बिल देने पड़ रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीण महिलाओं ने सरपंच गांव के जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.
पढ़ें- राजस्थान में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू होगा साप्ताहिक कर्फ्यू
लंबे समय से परेशान महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची. उन्होंने कलेक्टर के सामने अपनी समस्या रखी. महिलाओं ने कहा कि हमारा बिल निरस्त किया जाए और हमें पानी सप्लाई किया जाए. पानी सभी का अधिकार बिना पानी के जीवन यापन नहीं हो पाता है. ऐसे में प्रशासन को उनके पानी की व्यवस्था करनी चाहिए. हालांकि प्रशासन ने हर बार की तरह इस बार भी जल्द पानी की व्यवस्था बेहतर करने के दावे किए हैं, लेकिन यह दावे हर साल केवल खानापूर्ति बनकर रह गए हैं.