अलवर. जिले में पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, शहर के एनईबी थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है. जिनके कब्जे से 9 दोपहिया वाहन जब्त किए . पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है, जिसको निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह सभी शातिर वाहन चोर हैं. इनसे पूछताछ में वाहन चोरी के और भी खुलासे होने की संभावना है.
प्रशिक्षु आईपीएस शैलेंद्र इंदौरिया ने बताया कि जिले में वाहन चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले 1 सप्ताह में 8 वाहन सहित 10 मुजरिम पकड़े जा चुके हैं. इसी क्रम में एनईबी थाना पुलिस लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस और सीओ साउथ की संयुक्त कार्रवाई में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रवि और विष्णु निवासी सीकरी जिला भरतपुर वाहन चोरों को पकड़ा है, और एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है.
पढ़ें- जोधपुर: बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद
इसी के साथ उन्होंने बताया कि यह शातिर वाहन गिरोह सूनसान जगह खड़ी बाइकों की रेकी करते है, और ऐसी जगह चिन्हित की जाती है. जहां सीसीटीवी नहीं लगा हो. वहां जाकर मास्टर चाबी से ताला तोड़कर वाहन को चोरी करके ले जाते हैं, चोरी की गई मोटरसाइकिल को सस्ते दामों में आगे बेचते हैं. पुलिस इन वाहन चोरों से की गई अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है. जिससे जिले में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के खुलने की संभावना है.