बानसूर (अलवर). अलवर रोड पर शनिवार रात ओवरलोड डंपर ने एक बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक पर सवार 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. हादसे के बाद अलवर-बानसूर रोड पर लंबा जाम लग गया.
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बानसूर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और हादसे की जानकारी ली. बच्चे का शव इस कदर क्षत विक्षत हो गया था कि ग्रामीणों ने सड़क पर फैले टुकड़ों को जुटाकर कपड़े में लपेटकर पुलिस के हवाले किया. हादसे में घायल हुए युवक को बानसूर सीएचसी लाया गया, जहां से उसे कोटपूतली रेफर कर दिया गया. घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मोनू बानसूर के नजदीकी गांव हाजीपुर का रहने वाला था. उसके घर में सवामणी का कार्यक्रम था. इसकी खरीदारी के लिये वह बानसूर आया था. बानसूर से खरीदारी कर मामा-भांजा वापस हाजीपुर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
पढ़ें- धौलपुर : NH 03 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला..दो युवकों की मौके पर ही मौत
किसान आंदोलन के कारण रास्ते बंद होने से ओवरलोड वाहन इस रोड से गुजर रहे हैं. जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. बानसूर एसडीएम राकेश मीणा ने ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किए थे, लेकिन 2 दिन के बाद बानसूर में दोबारा ओवरलोड ट्रक का आना शुरू हो गया. आरोप है कि बानसूर पुलिस की ओर से ओवरलोड ट्रकों के आवागमन पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.