ETV Bharat / city

Rajasthan Big News : अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में पुलिस ने किया सीन रीक्रिएशन, क्या होने वाले हैं बड़े खुलासे ? - facts which unrevealed in Alwar Case

अलवर में मानसिक बालिका के साथ हुई घटना के मामले में बुधवार की रात खासी अहम हो सकती है. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर सीन रीक्रिएशन (Crime Scene Recreation in Alwar Case) किया है.

Crime Scene Recreation in Alwar Case
अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में पुलिस ने किया सीन रीक्रिएशन
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 9:30 PM IST

अलवर. मानसिक विकलांग बालिका के साथ हुई घटना के मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर सीन रीक्रिएशन (Crime Scene Recreation in Alwar Case) किया है. इस पूरी प्रक्रिया में लड़की की एक डमी को लाया गया है. इस दौरान एक लोक परिवहन बस व एक बाइक को घटनास्थल से निकाला गया. घटना की रात जिस तरह से घटना हुई, उसी तरह का सीन अलवर पुलिस की तरफ से फिल्माया गया. एफएसएल टीम की मदद से पूरा सीन क्रिएट किया गया.

जयपुर से एफएसएल टीम के पदाधिकारी बुधवार को अलवर पहुंचे थे. उन्होंने लोक परिवहन बस की जांच पड़ताल की. इसके अलावा दिन के समय पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत करते हुए अन्य तथ्यों पर चर्चा की गई. बुधवार रात ठीक उसी तरह से घटनास्थल पर पूरा सीन रीक्रिएट किया गया. इस दौरान स्पेशल टीम व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस ने शुरुआत में दुष्कर्म की बात (Alwar Atrocity Case) कही थी. कुछ दिन बाद मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर इस पूरी घटना को हादसा कहा गया, लेकिन मंगलवार रात को इस पूरे मामले को हिट एंड रन से जोड़कर देखा जाने लगा.

अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में पुलिस ने किया सीन रीक्रिएशन....

पुलिस के सूत्रों की मानें तो खाना सप्लाई करने वाले एक नामी कंपनी के बाइक सवार की टक्कर से बालिका घायल हुई थी. पुलिस ने उस दौरान मौजूद सीन को फिर से रीक्रिएट किया. उस समय एक लोक परिवहन बस भी वहां से गुजरी थी. पुलिस की तरफ से घटनास्थल पर एक लोक परिवहन बस, एक लड़की की डमी व बाइक सवार को उस जगह से ठीक उसी तरह से निकाला गया. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले के लिए बुधवार की रात खासी अहम रात हो सकती है. सीन रीक्रिएशन के बाद पुलिस को कई अहम सवालों के जवाब मिल सकते हैं, जिसके आधार पर पुलिस जल्द से जल्द इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

पढ़ें : अलवर विमंदित बालिका प्रकरण : घटनास्थल पर पहुंचे सिख समाज के लोग, कहा- सरकार के दबाव में आरोपियों को बचा रही पुलिस

पढ़ें : अलवर विमंदित बालिका प्रकरण: 8 दिन बाद फिर अलवर पहुंची FSL टीम, पुलिस कर सकती है घटना का खुलासा

गौरतलब है कि अलवर विमंदित बालिका प्रकरण इस समय चल रहे ज्वलंत मुद्दों में से एक है. मामले में देश भर से राजनेताओं की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है. पुलिस पर लगातार सरकार का दबाव भी है, जिस कारण अधिकारी भी बयान बदलते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस मामले में 8 दिन बाद बुधवार को जयपुर से एफएसएल टीम अलवर (FSL team reached Alwar again) पहुंची और अरावली विहार थाने में लोक परिवहन बस की जांच-पड़ताल की. पुलिस के अधिकारियों ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ (FSL team reached for investigation) की.

अलवर. मानसिक विकलांग बालिका के साथ हुई घटना के मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर सीन रीक्रिएशन (Crime Scene Recreation in Alwar Case) किया है. इस पूरी प्रक्रिया में लड़की की एक डमी को लाया गया है. इस दौरान एक लोक परिवहन बस व एक बाइक को घटनास्थल से निकाला गया. घटना की रात जिस तरह से घटना हुई, उसी तरह का सीन अलवर पुलिस की तरफ से फिल्माया गया. एफएसएल टीम की मदद से पूरा सीन क्रिएट किया गया.

जयपुर से एफएसएल टीम के पदाधिकारी बुधवार को अलवर पहुंचे थे. उन्होंने लोक परिवहन बस की जांच पड़ताल की. इसके अलावा दिन के समय पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत करते हुए अन्य तथ्यों पर चर्चा की गई. बुधवार रात ठीक उसी तरह से घटनास्थल पर पूरा सीन रीक्रिएट किया गया. इस दौरान स्पेशल टीम व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस ने शुरुआत में दुष्कर्म की बात (Alwar Atrocity Case) कही थी. कुछ दिन बाद मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर इस पूरी घटना को हादसा कहा गया, लेकिन मंगलवार रात को इस पूरे मामले को हिट एंड रन से जोड़कर देखा जाने लगा.

अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में पुलिस ने किया सीन रीक्रिएशन....

पुलिस के सूत्रों की मानें तो खाना सप्लाई करने वाले एक नामी कंपनी के बाइक सवार की टक्कर से बालिका घायल हुई थी. पुलिस ने उस दौरान मौजूद सीन को फिर से रीक्रिएट किया. उस समय एक लोक परिवहन बस भी वहां से गुजरी थी. पुलिस की तरफ से घटनास्थल पर एक लोक परिवहन बस, एक लड़की की डमी व बाइक सवार को उस जगह से ठीक उसी तरह से निकाला गया. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले के लिए बुधवार की रात खासी अहम रात हो सकती है. सीन रीक्रिएशन के बाद पुलिस को कई अहम सवालों के जवाब मिल सकते हैं, जिसके आधार पर पुलिस जल्द से जल्द इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

पढ़ें : अलवर विमंदित बालिका प्रकरण : घटनास्थल पर पहुंचे सिख समाज के लोग, कहा- सरकार के दबाव में आरोपियों को बचा रही पुलिस

पढ़ें : अलवर विमंदित बालिका प्रकरण: 8 दिन बाद फिर अलवर पहुंची FSL टीम, पुलिस कर सकती है घटना का खुलासा

गौरतलब है कि अलवर विमंदित बालिका प्रकरण इस समय चल रहे ज्वलंत मुद्दों में से एक है. मामले में देश भर से राजनेताओं की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है. पुलिस पर लगातार सरकार का दबाव भी है, जिस कारण अधिकारी भी बयान बदलते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस मामले में 8 दिन बाद बुधवार को जयपुर से एफएसएल टीम अलवर (FSL team reached Alwar again) पहुंची और अरावली विहार थाने में लोक परिवहन बस की जांच-पड़ताल की. पुलिस के अधिकारियों ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ (FSL team reached for investigation) की.

Last Updated : Jan 19, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.