मुंडावर (अलवर). जिले के मुंडावर कस्बे में मेडिकल टीम की लापरवाही सामने आई है. एक युवक को टीम ने कोरोना पॉजिटिव बताकर उसे परेशान किया, साथ ही गांव का भी सैनिटाइजेनश करवाने लगे. लेकिन बाद में पता चला की युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जानकारी के अनुसार मुंडावर ब्लॉक का एक युवक बेंगलुरू के एक निजी कंपनी में काम करता है. युवक के अपने गृह जिले वापस लौटने पर उसकी कोरोना जांच की गई. जांच में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसकी सूचना स्थानीय ग्राम पंचायत के कोरोना डिफेन्स टीम प्रभारी ने युवक को दी. साथ ही गांव में कोरोना का पहला केस आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर युवक के परिजन भी सकते में आ गए थे.
इसके बाद करीब 4 बजे स्थानीय ग्राम पंचायत कोरोना डिफेंस टीम प्रभारी अपनी टीम और पुलिसकर्मियों के साथ युवक के घर पहुंचे और कोविड-19 के तहत प्राप्त निर्देशों के अनुसार इलाके को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया गया. करीब एक घंटे तक यह काम चलता रहा.
इसके बाद करीब पंद्रह मिनट बाद फिर से टीम ने युवक के घर पहुंची और सूचना दी कि आपकी रिपोर्ट गलती से पॉजिटिव आ गई थी. आप कोरोना नेगेटिव हो. इसके बाद युवक और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली. युवक का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई दस्तावेज स्थानीय चिकित्सा टीम ने उसे नहीं दिया गया है, जिससे यह साबित हो सके कि उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है. इसके लिए लगातार युवक मोबाइल से टीम के संपर्क में है.
विवाहिता के पीहर आने लौटने पर रिपोर्ट पॉजिटिव...
वहीं, गांव माजरी भांडा निवासी विवाहिता गुरुग्राम से 4 जून को अपने ससुराल से अपने पीहर गांव माजरी भांडा लौटी थी. जिसका 9 जून को सैंपल लिया गया था. जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बुजुर्ग पॉजिटिव महिला हुई स्वस्थ...
मुण्डावर उपखण्ड क्षेत्र के लिए राहत की खबर है. उपखण्ड के गांव तिनकीरुडी कंजर बस्ती की रहने वाली 62 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुकी हैं.