अलवर. भिवाड़ी में 75 बीघा जमीन पर भिवाड़ी पुलिस की पुलिस लाइन और पुलिसकर्मियों के अभ्यास के लिए फायरिंग रेंज बनेगी. सरकार की तरफ से भिवाड़ी पुलिस को जमीन दी गई है.
इसके अलावा भिवाड़ी में क्राइम के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए भिवाड़ी पुलिस को आधुनिक किया जा रहा है. साथ ही भिवाड़ी में नए संसाधन जुटाए जा रहे हैं. भिवाड़ी पुलिस को नए हथियार और वाहन भी दिए जा रहे हैं.
अलवर जिले में बढ़ते हुए क्राइम के ग्राफ को देखते हुए अलवर जिले को पुलिस के लिहाज से दो हिस्सों में बांटा गया. भिवाड़ी अलग जिला बनाया गया. अलवर पूरे प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां दो एसपी तैनात है. इसलिए पुलिस के लिए भिवाड़ी में संसाधनों की कमी है, लेकिन प्रदेश में क्राइम के लिए भिवाड़ी सबसे आगे है. ऐसे में भिवाड़ी पुलिस को बेहतर करने के लिए लगातार पुलिस विभाग और सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः सचिन पायलट ने जिस हाइब्रिड फॉर्मूले का किया था विरोध, उसका कांग्रेस ने पहली बार यहां किया इस्तेमाल
भिवाड़ी में पुलिस लाइन और फायरिंग रेंज के लिए सरकार की तरफ से 75 बीघा जमीन पुलिस को दी गई है. इसके अलावा पुलिस कर्मियों के आवास और कार्यालय के लिए अलग से प्लॉट और जमीन उपलब्ध कराई गई है. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भिवाड़ी को आधुनिक हथियार देने का काम भी लगातार चल रहा है.
साथ ही भिवाड़ी पुलिस को औद्योगिक क्षेत्र के हिसाब से आधुनिक गस्त वाहन भी सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए गए हैं. भिवाड़ी में पूरे देश के लोग रोजगार के लिए आते हैं. ऐसे में भिवाड़ी क्षेत्र के थानों को बेहतर करने का काम भी पुलिस की तरफ से चल रहा है. भिवाड़ी पुलिस की तरफ से अवैध खनन, तस्करी लूटपाट और हत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष चेक पोस्ट भी सीमावर्ती क्षेत्र में बनाई जा रहे हैं.
पढ़ेंः आईपीएस मनीष अग्रवाल नहीं कर रहा एसीबी जांच में सहयोग, अब FCL रिपोर्ट के आधार पर ACB करेगी कार्रवाई
भिवाड़ी के लिए साइबर क्राइम टीम और एफएसएल सहित अन्य जांच टीमें भी लगातार बनाई जा रही हैं. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने बताया की भिवाड़ी एनसीआर का हिस्सा है. इसके साथ ही राजस्थान में सबसे ज्यादा औद्योगिक इकाई भिवाड़ी में है. इसलिए देसी विदेशी लोग यहां आते हैं. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां से आसानी से बदमाश घटनाएं करके हरियाणा सीमा में घुस जाते हैं. हरियाणा के बदमाशों का अलवर में खासा आतंक रहता है. इसलिए भिवाड़ी पुलिस को लगातार बेहतर करने का काम चल रहा है.