बहरोड़(अलवर). जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात फायरिंग मामले में एक बार फिर क्षेत्र में बदमाशों की उपस्थिति दर्ज होते दिखाई दी है. बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग से पुलिस पसोपेश की स्थिति में है कि पपला कांड के बाद एक बार बदमाश क्षेत्र में सक्रिय होने लगे हैं, इनसे कैसे निपटा जाए.
इसी वजह से पुलिस के द्वारा बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया है. लेकिन बहरोड़ के लॉकअप ब्रेक कांड के बाद गिरफ्तार किए गए 13 बदमाशो की अर्द्ध नग्न अवस्था मे परेड करा कर बदमाशो में मेसेज देने की कोशिश की गई थी कि क्षेत्र में जो भी बदमाश इस तरह की हरकत करेगा, उसका यही हश्र होगा. लेकिन बहरोड़ में पुलिस की इस पहल का बदमाशों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस: गुलाबी नगरी में तिलक लगाकर सैलानियों का स्वागत, प्रवेश रहा नि:शुल्क
जैसा कि बीती रात को बहरोड़ के गोकलपुर गांव में दूध के प्लांट पर फांयरिंग कर दिखा दिया गया कि बदमाशों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं हैं, वो जब चाहे तब अवैध वसूली, हत्या, लूट जैसी वारदातों को कभी भी अंजाम दे सकते है. बीती रात को हुई फायरिंग पर अब क्षेत्र की जनता ने पुलिस पर सवाल उठाने शुरु कर दिए है कि जब बदमाश धमकी देने में भी नहीं चूक रहे है तो अन्य वारदातें करने से कैसे चूक सकते हैं.
पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: कोटा में है ट्रैफिक नियम तोड़ने का ट्रेंड
थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि बहरोड़ के गोकुलपुर गांव में बीती रात को दूध प्लांट पर तीन बदमाशों के द्वारा फायरिंग करने के मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. बदमाशों की धर-पकड़ के लिए टीमें रवाना कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.