अलवर. जिले की शाहजहांपुर परिवहन विभाग की चेकपोस्ट पर शुक्रवार को नेशनल हाईवे- 8 पर ओवरलोड और अवैध खनन से भरे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक ओवरलोड और अवैध खनन से भरे डंपर और ट्रकों को जब्त किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से हाईवे पर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कई वाहन चालक ओवरलोड वाहनों को दूसरे रास्तों से ले जाते हुए दिखाई दिए. परिवहन आयुक्त के निर्देश पर सुबह से ही प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रानी जैन के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने देर शाम तक कार्रवाई जारी रखी. इस कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक वाहनों को जप्त कर लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया.
पढ़ें- अलवर: बानसूर में ट्रैक्टर पलटने से चालक सहित 2 घायल
जानकारी के अनुसार अवैध रोड़ी, पत्थर, डस्ट और ओवरलोड वाहन कोटपूतली की तरफ से अलवर होकर हरियाणा की तरफ जाते हैं. इनके खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की गई. परिवहन विभाग की ओर से नेशनल हाईवे पर चालान करने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वाहनों को सर्विस लाइन पर खड़ा कर इधर-उधर हो गए. बता दें कि परिवहन विभाग की एक महीने में यह दूसरी कार्रवाई है. पिछले अभियान में कई लाखों रुपए का राजस्व इन ओवर लोड वाहनों से वसूला गया था.