ETV Bharat / city

Attack on Alwar Police : शराब माफियाओं ने जांच पड़ताल के लिए गई टीम पर किया हमला, ASI समेत 2 पुलिसकर्मी घायल... देखें Video - कहासुनी के बाद पुलिसकर्मियों पर हमला

अलवर जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र में जांच पड़ताल के लिए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला (Attack on Police Team In Alwar) कर दिया. घटना में एएसआई और 2 पुलिसकर्मी घायल गए. दोनों को अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Attack on Alwar Police
कहासुनी के बाद पुलिसकर्मियों पर हमला
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 11:31 PM IST

अलवर. जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में दो पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों की ओर से हमला (Attack on Police Team In Alwar) करने का मामला सामने आया है. सुकोला गांव में शराब माफियाओं ने एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर जमकर पीटा और एक घंटे तक उनको बंधक बनाए रखा. सूचना पर अलवर से कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. घायल एएसआई और अन्य पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ASI की हालत गंभीर बनी हुई है.

शराब माफियाओं ने घेर कर मारा: अलवर में लगातार पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. अकबरपुर चौकी के सहायक उप निरीक्षक मनोज अपने एक साथी पुलिसकर्मी के साथ मालाखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में गुमशुदगी की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल के लिए पहुंचे. इसी दौरान पुलिस को पास ही शराब की भट्टियों के चलने की जानकारी मिली. मनोज अपने साथियों के साथ भट्टियों की जांच पड़ताल के लिए गए, तभी शराब माफियाओं ने उनको घेर लिया (Police team attacked by liquor mafia) और तीनों पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर जमकर पीटा.

जांच पड़ताल के लिए गई पुलिस टीम पर हमला

एक से डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर की मारपीट : घायल एसआई ने बताया कि हमलावरों के पास पिस्टल डंडा कुल्हाड़ी चाकू सहित कई तरह के हथियार थे. उन लोगों ने हवा में भी फायरिंग की, एक से डेढ़ घंटे तक उन लोगों ने तीनों को बंधक बनाए रखा. इस दौरान उनके साथ मारपीट करते रहे. उसके बाद घर की महिलाओं को बुलाया और पुलिसकर्मियों के पास बैठा कर उनका वीडियो बनाया. इसी बीच घटनास्थल के पास से गांव की कुछ महिलाएं गुजर रही थी, उनके शोर मचाने पर आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को छोड़ा. घटना की जानकारी अन्य लोगों को मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हुए.

यह भी पढ़ें- जोधपुर पुलिस की स्पेशल टीम पर हमला, अवैध बायोडीजल की सूचना पर पहुंचे थे जवान

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस : सूचना पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस पर अलवर से कई थानों की पुलिस, आरएसी घटनास्थल पर पहुंची. दोनों घायल पुलिसकर्मियों को मालाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उनको अलवर के लिए रेफर कर दिया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- अलवर: मुजरिम पकड़ने पहुंची पुलिस पर लाठियों से हमला, कई घायल

मामले की जांच पड़ताल में जुटे अधिकारी : मारपीट की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन मीणा पहुंचे. मालाखेड़ा थाने और मालाखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर भर्ती घायल सहायक उपनिरीक्षक की स्थिति का जायजा लिया. अलवर के भिवाड़ी में भी पुलिस पर हमले का मामला सामने आया था. उसके बाद अलवर में यह हमले की दूसरी घटना है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी और अन्य अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं.

अलवर. जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में दो पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों की ओर से हमला (Attack on Police Team In Alwar) करने का मामला सामने आया है. सुकोला गांव में शराब माफियाओं ने एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर जमकर पीटा और एक घंटे तक उनको बंधक बनाए रखा. सूचना पर अलवर से कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. घायल एएसआई और अन्य पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ASI की हालत गंभीर बनी हुई है.

शराब माफियाओं ने घेर कर मारा: अलवर में लगातार पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. अकबरपुर चौकी के सहायक उप निरीक्षक मनोज अपने एक साथी पुलिसकर्मी के साथ मालाखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में गुमशुदगी की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल के लिए पहुंचे. इसी दौरान पुलिस को पास ही शराब की भट्टियों के चलने की जानकारी मिली. मनोज अपने साथियों के साथ भट्टियों की जांच पड़ताल के लिए गए, तभी शराब माफियाओं ने उनको घेर लिया (Police team attacked by liquor mafia) और तीनों पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर जमकर पीटा.

जांच पड़ताल के लिए गई पुलिस टीम पर हमला

एक से डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर की मारपीट : घायल एसआई ने बताया कि हमलावरों के पास पिस्टल डंडा कुल्हाड़ी चाकू सहित कई तरह के हथियार थे. उन लोगों ने हवा में भी फायरिंग की, एक से डेढ़ घंटे तक उन लोगों ने तीनों को बंधक बनाए रखा. इस दौरान उनके साथ मारपीट करते रहे. उसके बाद घर की महिलाओं को बुलाया और पुलिसकर्मियों के पास बैठा कर उनका वीडियो बनाया. इसी बीच घटनास्थल के पास से गांव की कुछ महिलाएं गुजर रही थी, उनके शोर मचाने पर आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को छोड़ा. घटना की जानकारी अन्य लोगों को मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हुए.

यह भी पढ़ें- जोधपुर पुलिस की स्पेशल टीम पर हमला, अवैध बायोडीजल की सूचना पर पहुंचे थे जवान

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस : सूचना पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस पर अलवर से कई थानों की पुलिस, आरएसी घटनास्थल पर पहुंची. दोनों घायल पुलिसकर्मियों को मालाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उनको अलवर के लिए रेफर कर दिया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- अलवर: मुजरिम पकड़ने पहुंची पुलिस पर लाठियों से हमला, कई घायल

मामले की जांच पड़ताल में जुटे अधिकारी : मारपीट की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन मीणा पहुंचे. मालाखेड़ा थाने और मालाखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर भर्ती घायल सहायक उपनिरीक्षक की स्थिति का जायजा लिया. अलवर के भिवाड़ी में भी पुलिस पर हमले का मामला सामने आया था. उसके बाद अलवर में यह हमले की दूसरी घटना है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी और अन्य अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं.

Last Updated : Feb 1, 2022, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.