ETV Bharat / city

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी विभाग की टीम पर हमला

टहला थाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब बनने की सूचना मिल रही थी. इस पर आबकारी विभाग की टीम ने टहला के डाबला गांव में छापेमारी की. इस दौरान करीब एक दर्जन लोगों ने पत्थरों से आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुआ और आबकारी टीम के कुछ लोग घायल हो गए.

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 12:27 AM IST

अलवर की खबर, illegeal liquor
आबकारी विभाग की टीम पर हुआ हमला

अलवर. जिले में लगातार अवैध शराब के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को अवैध शराब पर कार्रवाई करने पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर टहला थाना क्षेत्र के डाबला गांव में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस घटनाक्रम में कुछ लोग घायल हुए और आबकारी विभाग कि टीम के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

लॉकडाउन के चलते सरकारी शराब की दुकानें बंद हैं. ऐसे में अवैध हथकढ़ शराब की डिमांड बढ़ रही है. जिसे देखते हुए आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

टहला थाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब बनने की सूचना मिल रही थी. इस पर आबकारी विभाग की टीम ने टहला के डाबला गांव में छापेमारी की. इस दौरान करीब एक दर्जन लोगों ने पत्थरों से आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुआ और आबकारी टीम के कुछ लोग घायल हो गए.

मामले की जानकारी तुरंत टहला थाना पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने वहां बनी भर्तियों को नष्ट किया और शराब भी नष्ट कराए.

पढ़ें: सिरोही: राजस्थान-गुजरात सीमा पर पुलिस ने पकड़े 65 मजदूर, ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे थे अलवर

राजगढ़ व्रत की अधिकारी कीर्ति सिंह ने मामले की लिखित शिकायत टहला थाना पुलिस को दी. जिसपर पुलिस ने गांव के अमर सिंह मीणा, लक्ष्मण सिंह, अमर सिंह की पत्नी सहित 10 से 15 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. अलवर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों ने इस तरह की घटना की है. उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

अलवर. जिले में लगातार अवैध शराब के मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को अवैध शराब पर कार्रवाई करने पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर टहला थाना क्षेत्र के डाबला गांव में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस घटनाक्रम में कुछ लोग घायल हुए और आबकारी विभाग कि टीम के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

लॉकडाउन के चलते सरकारी शराब की दुकानें बंद हैं. ऐसे में अवैध हथकढ़ शराब की डिमांड बढ़ रही है. जिसे देखते हुए आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

टहला थाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब बनने की सूचना मिल रही थी. इस पर आबकारी विभाग की टीम ने टहला के डाबला गांव में छापेमारी की. इस दौरान करीब एक दर्जन लोगों ने पत्थरों से आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुआ और आबकारी टीम के कुछ लोग घायल हो गए.

मामले की जानकारी तुरंत टहला थाना पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने वहां बनी भर्तियों को नष्ट किया और शराब भी नष्ट कराए.

पढ़ें: सिरोही: राजस्थान-गुजरात सीमा पर पुलिस ने पकड़े 65 मजदूर, ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे थे अलवर

राजगढ़ व्रत की अधिकारी कीर्ति सिंह ने मामले की लिखित शिकायत टहला थाना पुलिस को दी. जिसपर पुलिस ने गांव के अमर सिंह मीणा, लक्ष्मण सिंह, अमर सिंह की पत्नी सहित 10 से 15 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. अलवर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों ने इस तरह की घटना की है. उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.