अलवर. समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा रविवार को अलवर पहुंचीं. अलवर के सर्किट हाउस में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उन्होंने अलवर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सबसे मजबूत नेता (Archana Sharma praised CM Gehlot) हैं. उनकी हर एक बात का खास मतलब होता है. सभी धर्मों को साथ लेकर सरकार चला रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ा रही है. सरकारी एजेंसियों का गलत उपयोग हो रहा है.
शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बेहतर काम कर रही है. हाल ही में गहलोत सरकार ने आमजन को फायदा पहुंचाने के लिए बजट पेश किया. उसकी पूरी देश में तारीफ हुई. कांग्रेस में अशोक गहलोत सबसे मजबूत नेता हैं. वे तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं. प्रदेश की जनता उनको पसंद करती है. प्रदेश की जनता को सावधान होना होगा. उन्होंने केंद्र सरकार व भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का गलत उपयोग कर रही है. ईडी इनकम टैक्स सहित अन्य संस्थाओं को अपने अनुसार चला रही है जो पूरी तरह से गलत है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश हित में काम करती है. चुनावों में हार जीत का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन उनको विश्वास है. देश की जनता एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता में पहुंचाएगी. देश में जगह-जगह सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. इनके पीछे भी भाजपा का हाथ है. इनके नेता योजना बनाकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. भाजपा के पास धर्म के अलावा कोई मुद्दा नहीं है. विकास की बात नहीं होती है. देश में महंगाई आसमान छू रही है.