ETV Bharat / city

अलवरः श्रम मंत्री के क्षेत्र में सीएमएचओ की सेंध, क्षेत्र से कई चिकित्साकर्मियों को डेपुटेशन के नाम पर लगाया दूसरी जगह - अलवर एएनएम की नियुक्ति

अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ढाणियों में एएनएम की नियुक्ति नहीं होने की वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है. जिसके बाद सीएमएचओ की तरफ से 6 एएनएम को नियुक्त किया गया था, लेकिन बाद में दो को हटा कर कहीं और नियुक्त कर दिया गया.

अलवर एएनएम की नियुक्ति, Appointment of Alwar ANM
चिकित्सा कर्मियों को डेपुटेशन के नाम पर लगाया दूसरी जगह
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:16 PM IST

अलवर. ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दूरदराज की ढाणियों में रहने वाले दर्जनों गांवों में चिकित्सा सेवा देने के लिए एएनएम की नियुक्ति नहीं की गई. जिस वजह से वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छोटी सी छोटी बीमारी के इलाज के लिए भी काफी दूर जाना पड़ता है.

वहीं हाल ही में सीएमएचओ की तरफ से 6 एएनएम (ANM) को मालाखेड़ा क्षेत्र में नियुक्त किया गया था. इसके बाद 2 एएनएम को जिले के दूसरे क्षेत्र में नियुक्त कर दिया गया.

चिकित्सा कर्मियों को डेपुटेशन के नाम पर लगाया दूसरी जगह

बता दें की श्रम मंत्री के क्षेत्र में मंत्री के बजाय प्रशासन हावी हैं. जिस वजह से यहां जनहित की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. वहीं श्रम मंत्री के चहेते सरपंच खारड़ा के गांव भडोली में हाल ही में नियुक्त उप स्वास्थ्य परिचारिका को हटाकर सीएमएचओ ने अपनी मर्जी से उसे दूसरे स्थान पर लगा दिया.

पढ़ेंः SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल

वहीं दूसरी स्वास्थ्य परिचारिका ढाकपुरी में लगाई थी, जिसे भी हटा दिया गया. ढाकपुरी सरपंच सुनीता यादव का कहना है कि गांव में लगी हुई एएनएम की मृत्यु के बाद कोई सेवा देने ही नहीं आया. जबकि भडोली में श्रम मंत्री ने हाल ही में नया उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत कराया है. वहां से भी एएनएम को हटा दिया गया.

उखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में 16 पद एएनएम के रिक्त थे. जहां पर 6 उप स्वास्थ्य परिचारिका अभी लगाई गई थी और उनमें से सीएमएचओ महोदय ने 2 को तुरंत ही हटा दिया. जिन्हें जिले के ही दूसरे क्षेत्र में लगा दिया.

अलवर. ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दूरदराज की ढाणियों में रहने वाले दर्जनों गांवों में चिकित्सा सेवा देने के लिए एएनएम की नियुक्ति नहीं की गई. जिस वजह से वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छोटी सी छोटी बीमारी के इलाज के लिए भी काफी दूर जाना पड़ता है.

वहीं हाल ही में सीएमएचओ की तरफ से 6 एएनएम (ANM) को मालाखेड़ा क्षेत्र में नियुक्त किया गया था. इसके बाद 2 एएनएम को जिले के दूसरे क्षेत्र में नियुक्त कर दिया गया.

चिकित्सा कर्मियों को डेपुटेशन के नाम पर लगाया दूसरी जगह

बता दें की श्रम मंत्री के क्षेत्र में मंत्री के बजाय प्रशासन हावी हैं. जिस वजह से यहां जनहित की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. वहीं श्रम मंत्री के चहेते सरपंच खारड़ा के गांव भडोली में हाल ही में नियुक्त उप स्वास्थ्य परिचारिका को हटाकर सीएमएचओ ने अपनी मर्जी से उसे दूसरे स्थान पर लगा दिया.

पढ़ेंः SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल

वहीं दूसरी स्वास्थ्य परिचारिका ढाकपुरी में लगाई थी, जिसे भी हटा दिया गया. ढाकपुरी सरपंच सुनीता यादव का कहना है कि गांव में लगी हुई एएनएम की मृत्यु के बाद कोई सेवा देने ही नहीं आया. जबकि भडोली में श्रम मंत्री ने हाल ही में नया उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत कराया है. वहां से भी एएनएम को हटा दिया गया.

उखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में 16 पद एएनएम के रिक्त थे. जहां पर 6 उप स्वास्थ्य परिचारिका अभी लगाई गई थी और उनमें से सीएमएचओ महोदय ने 2 को तुरंत ही हटा दिया. जिन्हें जिले के ही दूसरे क्षेत्र में लगा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.