ETV Bharat / city

अलवर के नर्सिंग ट्यूटर ने हिंदी में बनाया वीडियो, चिकित्साकर्मी हो सकेंगे जागरूक

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच चिकित्साकर्मी और नर्सिंगकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इन सबके बीच स्वास्थ्य कर्मियों को स्वस्थ रखने के लिए अलवर के एक नर्सिंग ट्यूटर ने एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में पीपीई किट पहनने और खोलने सहित अहम जानकारियां बताई हैं. इस वीडियो की मदद से स्वास्थ्यकर्मी अपना बचाव कर सकते हैं.

alwar news, corona virus, अलवर न्यूज, कोरोना वायरस
अलवर के नर्सिंग ट्यूटर ने हिंदी में बनाया वीडियो
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:31 AM IST

अलवर. कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से देश में फैल रहा है. पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी कोरोना से सीधी जंग लड़ रहे हैं. इनको बचाने के लिए लगातार सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाते हुए इनको जागरूक करने का काम चल रहा है, लेकिन दूरदराज के क्षेत्र में अब भी स्वास्थ्य कर्मियों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. इसलिए अलवर के जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में तैनात टि्वटर अविनाश शर्मा और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पुनीत नरवाल ने एम्स नई दिल्ली के पीपी किट पहने और उसे सुरक्षित उतारकर नष्ट करने के प्रशिक्षण वीडियो को हिंदी में डब किया है. जिला मुख्यालय सहित सीएससी, पीएससी से जुड़े डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी, जिला प्रशासन सहित सभी को यह वीडियो भेजा जा रहा है.

अलवर के नर्सिंग ट्यूटर ने हिंदी में बनाया वीडियो
बता दें, कि इस वीडियो को देखकर नर्सिंग स्टाफ प्रशिक्षण ले सकता हैं, इससे कोरोना वायरस के खतरे के बीच चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की और से प्रशिक्षण देने की समस्या भी हल हो गई है. इसमें पीपीई किट पहनने और उतारने की तैयारी, सैनिटाइजर से हाथ की सफाई, हाथों में गलव्स पहनने, पीपीई के सूट को चेक करने, कुर्सी पर बैठकर उसे पहनने, शू कवर, मास्क पहनने के बारे में हिंदी में जानकारी दी गई है. किट उतारने के बाद सुरक्षित तरीके से नष्ट करने का भी प्रशिक्षण दिया गया है.

पढ़ेंः अलवरः दो वक्त की रोटी के लिए बेच रहे सब्जी, कलम हाथ से नदारद

अविनाश शर्मा ने बताया, कि वो जल्द ही मास्क पहनने और अन्य जागरुकता को लेकर छोटे-छोटे अन्य वीडियो बना रहे हैं. उन्होंने कहा, कि जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के कहने पर उन्होंने वीडियो बनाया है. इसको लोग खत्म पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो अलवर के शक्ति एप पर भी चल रहा है. सफाई कर्मी, आशा सहयोगिनी, एएनएम वार्ड, बॉय सहित कई ऐसे निचले स्तर का स्टाफ है, जो प्रशिक्षण के अभाव में खासा परेशान होता है.

अलवर. कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से देश में फैल रहा है. पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी कोरोना से सीधी जंग लड़ रहे हैं. इनको बचाने के लिए लगातार सरकार और प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाते हुए इनको जागरूक करने का काम चल रहा है, लेकिन दूरदराज के क्षेत्र में अब भी स्वास्थ्य कर्मियों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. इसलिए अलवर के जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में तैनात टि्वटर अविनाश शर्मा और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पुनीत नरवाल ने एम्स नई दिल्ली के पीपी किट पहने और उसे सुरक्षित उतारकर नष्ट करने के प्रशिक्षण वीडियो को हिंदी में डब किया है. जिला मुख्यालय सहित सीएससी, पीएससी से जुड़े डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी, जिला प्रशासन सहित सभी को यह वीडियो भेजा जा रहा है.

अलवर के नर्सिंग ट्यूटर ने हिंदी में बनाया वीडियो
बता दें, कि इस वीडियो को देखकर नर्सिंग स्टाफ प्रशिक्षण ले सकता हैं, इससे कोरोना वायरस के खतरे के बीच चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की और से प्रशिक्षण देने की समस्या भी हल हो गई है. इसमें पीपीई किट पहनने और उतारने की तैयारी, सैनिटाइजर से हाथ की सफाई, हाथों में गलव्स पहनने, पीपीई के सूट को चेक करने, कुर्सी पर बैठकर उसे पहनने, शू कवर, मास्क पहनने के बारे में हिंदी में जानकारी दी गई है. किट उतारने के बाद सुरक्षित तरीके से नष्ट करने का भी प्रशिक्षण दिया गया है.

पढ़ेंः अलवरः दो वक्त की रोटी के लिए बेच रहे सब्जी, कलम हाथ से नदारद

अविनाश शर्मा ने बताया, कि वो जल्द ही मास्क पहनने और अन्य जागरुकता को लेकर छोटे-छोटे अन्य वीडियो बना रहे हैं. उन्होंने कहा, कि जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के कहने पर उन्होंने वीडियो बनाया है. इसको लोग खत्म पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो अलवर के शक्ति एप पर भी चल रहा है. सफाई कर्मी, आशा सहयोगिनी, एएनएम वार्ड, बॉय सहित कई ऐसे निचले स्तर का स्टाफ है, जो प्रशिक्षण के अभाव में खासा परेशान होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.