अलवर. जिले का केंद्रीय कारागृह अब ढाडोली में शिफ्ट किया जाएगा. जेल का चौराहे के पास जेल की जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. पूरी जेल को मीणापुरा के पास ढाडोली में शिफ्ट किया जाएगा. जल्द ही नई जेल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. ढाडोली में जेल के लिए जमीन फाइनल हो चुकी है.
अलवर का केंद्रीय कारागृह जेल के चौराहे के पास है. जेल के पीछे की तरफ खाली पड़ी जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना तैयार की गई. मेडिकल कॉलेज के लिए जगह कम पड़ रही थी. ऐसे में सरकार और प्रशासन ने पूरी जेल को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करने का फैसला लिया.
लंबे समय से जेल के लिए जमीन चिन्हित करने का काम चल रहा था. जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक, श्रम मंत्री सहित तमाम अधिकारी इस प्रक्रिया में जुटे हुए थे. लंबे समय बाद जेल के लिए मीणापुरा के पास ढाडोली में करीब 200 बीघा जमीन चिन्हित की गई है. सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में इस जमीन पर जेल के लिये भवन का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. अलवर में बनने वाली नई जेल आगामी 20 साल की जरूरत के हिसाब से बनाई जाएगी. साथ ही नई जेल में बंदियों के लिए सभी सुविधा होंगी.
इसके अलावा बंदियों के काम करने के लिए फैक्ट्री खाना खाने और टीवी देखने के लिए अलग से जगह निर्धारित रहेगी. जो बंदी पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए कक्षाएं लगेंगी, लाइब्रेरी व्यवस्था सहित अन्य सभी तरह की सुविधाएं रहेंगी.
दूसरी तरफ जेल की जमीन पर मेडिकल कॉलेज का काम जल्द शुरू हो सकता है. मेडिकल कॉलेज के लिए डिजाइन तैयार हो रहा है. साथ ही जरूरत के हिसाब से लैब, कक्षाएं व अन्य जरूरत के अनुसार डीपीआर भी तैयार की जा रही है.
पढ़ें- शादी करवाने का झांसा देकर UP ले जाकर युवती को बेचा, दरिंदों ने किया गैंग रेप
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो नोएडा की एक कंपनी को यह जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि जेल के मीणा पुरा स्थित आरएसी ग्राउंड के पास ढाडोली में जगह निर्धारित हो चुकी है. जल्द ही इस दिशा में काम शुरू हो सकता है. वही जेल प्रशासन ने कहा कि अभी तक उनको जमीन फाइनल होने की कोई सूचना नहीं है. नई जेल विभाग के मानकों को जरूरत के हिसाब से तैयार की जाएगी.