अलवर. अब शहर की यातायात पुलिस पूरी तरह से अपडेट रहेगी. वाहन चालकों के चालान काटते वक्त जो विवाद पैदा होता है वो अब कैमरे में कैद हो सकेगा. इसके माध्यम से इस दौरान होने वाली पूरी घटनाक्रम की सच्चाई का पता सामने आ सकेगा. आपको बता दें कि अलवर यातायात पुलिस में 10 कैमरे आये हैं.
जो बॉडी वार्न होंगे यानी कि इन कैमरों को ट्रैफिक पुलिस के वर्दी पर फिट किया जा सकता हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए अलवर यातायात थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि अलवर में यातायात पुलिस को अभी 10 कैमरे मिले हैं. जिनको सिपाही अपनी फ़ीत पर या पॉकेट पर लगायेंगे.
पढ़े-कोटा: सरकारी अध्यापक ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर दिया ट्रिपल तलाक
इसमें कार्यवाई के दौरान सारी गतिविधियों की रिकॉर्डिंग होगी. अगर इससे संबंधित किसी भी तरह का कोई विवाद उत्पन्न होता है तो इसके माध्यम से सच्चाई का पता चल सकता है. कई बार यह आरोप भी लगते है कि पुलिसकर्मी पैसे लेकर किसी वाहन चालक को छोड़ देता है या किसी वाहन चालक से पुलिसकर्मी बदतमीजी करता है. ऐसे में अगर ऐसी कोई भी घटना या आरोप सामने आता है तो इन इस कैमरे के माध्याम से सच्चाई सामने आ सकेगी क्योंकि इसमें सीधे रिकॉर्डिंग होगी.
इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को प्रशिक्षित भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर कैमरे कम पड़ेंगे तो हेड क्वार्टर पुलिस मुख्यालय को डिमांड लेटर भेजकर और कैमरे मंगाये जा सकेंते है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह कैमरा से लैस यातायात पुलिसकर्मी अलवर शहर के मुख्य चौराहे पर कार्रवाई को अंजाम देंगे.