रामगढ़ (अलवर). एसपी तेजस्विनी गौतम को उद्योग नगर थानाधिकारी शिवराम गुर्जर और डीएसपी दीपक शर्मा ने गुलदस्ते भेंटकर सम्मानित किया. एसपी गौतम ने बताया की अलवर में पदस्थापना के बाद से सभी थानों का निरीक्षण कर रही हूं. इसी के चलते शुक्रवार को उद्योग नगर स्थित एमआईए थाने का निरीक्षण किया.
निरीक्षण किया के दौरान स्टॉफ को निर्देश दिए कि सरकार और विभागीय अधिकारियों के निर्देशों की पालना करना है. साथ ही अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम रखना है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ नरमी बिल्कुल नहीं बरती जाएगी. अपराधियों के खिलाफ कानून के अनुसार जो भी सख्त कदम उठाए जा सकेंगे वे सभी उठाए जाएंगे. ताकि आमजन बिना डर के पुलिस के पास अपनी समस्याओं को लेकर आ सकें.
यह भी पढ़ेंः अलवर: BSP के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इसके अलावा उन्होंने एरिया को देखते हुए उद्योग नगर थाने मे स्टॉफ की कमी होने को तुरन्त संज्ञान में लेकर और स्टॉफ बढ़ाने का आश्वासन भी दिया. अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम ने उद्योग नगर थाने में आने वाली शिकायतों के बारे मे जानकारी ली. साथ ही यह भी जाना कि थाने में किस तरह के अपराधिक मामले आते हैं, किस तरह के नहीं.