अलवर. देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन की हवा ने अब राजस्थान की तरफ अपना रुख कर लिया है. बता दें कि प्रदेश के अलवर जिले में पॉल्यूशन से बचने के लिए मगंलवार को देवेश फाउंडेशन की ओर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पॉल्यूशन मास्क वितरित किए गए.
वहीं फाउंडेशन की ओर से जिले में फील्ड में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को फाउंडेशन के द्वारा हर 15 दिन में मास्क और प्रदूषण और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए मास्क किट और फास्ट ट्रीटमेंट बॉक्स वितरित किए जाएंगे और इसी के साथ-साथ सभी ट्रैफिक कर्मियों को कपड़े के बैग भी वितरित किए गए. यह मास्क ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को इसलिए दिए गए, क्योंकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी सारे दिन चौराहे पर खड़े रहते हैं और चौराहे पर सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है.
पढ़ेंः बहरोड़ किसान प्रशिक्षण केंद्र में पेंशनर महाकुम्भ का आयोजन
वहीं अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल ने बताया कि देवेश फाउंडेशन की ओर से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को प्रदूषण से बचाने के लिए मगंलवार को यातायात थाने में करीब डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों को पॉल्यूशन मास्क और फर्स्ट एंड किट और इसी के साथ कपड़े के थैले वितरित किए गए हैं. जिससे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकेगा और पॉल्यूशन मास्क से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करने में भी आसानी होगी.