अलवर. जयपुर रेंज आईजी और अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से अवैध रूप से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े लॉकडाउन में शराब बेचने वालों के खिलाफ प्रतिदिन धरपकड़ अभियान शुरू किया हुआ है. इसी के तहत कोतवाली थाना पुलिस और क्यूआरटी की टीम ने प्रशिक्षु आईपीएस विकास सागवान के नेतृत्व में अखेपुरा मोहल्ला के जंगलों में अवैध रूप से बेची जा रही देसी शराब का जखीरा पकड़ा है. इसमें शराब बेचते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस का कहना है जिससे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
प्रशिक्षु आईपीएस और सहायक पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लॉकडाउन जारी है, लेकिन पुलिस की ओर से भी अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ मुस्तैदी से कड़ी निगरानी रखे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि अलवर जिले में जहां-जहां अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिल रही है. पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ रही है और भारी मात्रा में शराब भी जब्त कर रही है. उसी के तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला अखेपुरा में क्यूआरटी पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब का जखीरा पकड़ा है और मौके से सावन निवासी लाल खान को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी राकेश निवासी लाल खान मौके से फरार हो गया, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल पुलिस ने मौके से जब्त कर ली है. पुलिस की ओर से इनके पास से करीब 70 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की है, जिसकी लाखों रुपए कीमत है.