अलवर. शहर की नगर परिषद में कुल 65 वार्ड के लिए 16 तारीख को मतदान होना हैं. इनमें से 15 वार्ड सबसे अधिक चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, इन वार्डों में भाजपा व कांग्रेस के कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वार्ड नंबर 10 के प्रत्याशी को सभापति के चेहरे में बताया जा रहा है तो वहीं वार्ड नंबर 6 से दिनेश गुप्ता, वार्ड नंबर 9 से अशोक गुप्ता, वार्ड नंबर 30 से सुनील, वार्ड नंबर 15 से आनंद बेनीवाल, वार्ड नंबर 19 से घनश्याम गुर्जर, वार्ड नंबर 31 से धीरज जैन, वार्ड नंबर 48 से मीना सैनी, वार्ड नंबर 58 से हर्ष पाल कौर, वार्ड नंबर 7 से अशोक पाठक व वार्ड नंबर 61 से सतीश यादव भाजपा के चुनाव मैदान में है. ये वो नेता है जो लगातार भाजपा में सक्रिय रहते हैं.
यह जिला स्तरीय समिति सहित विभिन्न समितियों में पदों पर हैं तो वहीं कांग्रेस के साथ सात वार्ड में प्रमुख नेता चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें वार्ड नंबर 19 से गौरीशंकर, वार्ड नंबर 30 से नरेंद्र मीणा, वार्ड नंबर 32 से जीत कौर, वार्ड नंबर 35 से अंशुल कुमार सैनी, वार्ड नंबर 36 से रेनू अग्रवाल, वार्ड नंबर 58 से देवेंद्र कौर, वार्ड नंबर 59 से अजय अमेठी पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.
यह भी पढ़ें : जिस पार्टी में भ्रष्टाचार होता है उस पार्टी का पूर्व वित्त मंत्री जेल में होता है: गुलाबचंद कटारिया
अलवर के 15 वार्डों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है तो वहीं लगातार इन वार्डों में भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऐसे में कांग्रेस व भाजपा के दिग्गज नेताओं की ओर से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी गई. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि अलवर की जनता किसे सुनती है. क्योंकि अलवर में इस बार चेयरमैन सीट सामान्य है. ऐसे में कोई भी प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद चेयरमैन पद का दावेदार बन सकता है.