अलवर. दिल्ली-जोधपुर रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली मंडोर सुपरफास्ट ट्रेन में एलएचबी कोच लगाने का फैसला लिया है. 6 सितंबर को जोधपुर और 7 सितंबर को दिल्ली से चलने वाली ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे. इसमें कुल 22 डिब्बे होंगे. इसमें एक फर्स्ट एसी, एक सेकंड एसी होगे. साथ ही 4 थर्ड एसी, 10 दितीय शयनयान डिब्बे, तीन साधारण डिब्बे और दो पावर के डिब्बे होंगे.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि एलएचबी कोच रेल संरचना की दृष्टि से बेहतर होते हैं. यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ते नहीं है और इधर-उधर गिरते हैं. यह कोच भार में हल्के होने के कारण इनको रोकने में परेशानी नहीं होती है. इन कोचों में ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर होता है. प्रत्येक कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोचों की तुलना में अधिक होती है.
यह भी पढ़ें- एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने ट्यूब के ऊपर पलंग बांधकर करवाया महिला को नदी पार
इसके अलावा जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक फर्स्ट एसी मय सेकंड एसी, एक थर्ड एसी और चार श्रेणी डिब्बे बढ़ाए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 22481/22482 जोधपुर दिल्ली सराय रोला जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में बढ़ोतरी की गई है. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार रेलवे की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं.