अलवर. हनीट्रैप के मामले का खुलासा करते हुए अलवर पुलिस ने एक महिला समेत (Five People Including a Woman Arrested) पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी रेलवे में तकनीशियन के पद पर कार्यरत है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है.
थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि परिवादी मनोज गिरी पुत्र ध्रुव गोस्वामी निवासी बलवा निवाजराय थाना योगा पट्टी बिहार हाल अलवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो एमआईए एरिया स्थित जैन पाइप कंपनी में ठेकेदारी का काम करता है. उसके दोस्त राजीव कुमार रवि पुत्र भुवाल राम रहता है, जो उसके गांव के पास का रहने वाला है. उसके साथ 6 महीने से कंपनी में काम करता है. छुट्टी के दिन वो अपने कमरे पर था.
उसी दौरान दोस्त राजीव कुमार का कॉल आया. उसने कहा कि एक आदमी उसे तेज आवाज में धमकाते हुए फोन पर दो हजार रुपए डलवाने की कह रहा है. राजीव ने उसे बताया कि रूम से फैक्ट्री की तरफ पैदल-पैदल जा रहा था, तभी गेट नंबर चार के समीप में रोड पर झाड़ियों के पास उसे एक महिला मिली. महिला ने उसे इशारा कर अपने पास बुलाया. तभी वहां मौजूद उसके तीन साथियों ने उसे पकड़ लिया. उक्त लोगों ने उस पर महिला से गलत काम करने का आरोप लगाने लगे. इसके बाद उन्होंने राजीव को ऑटो में बिठा लिया और हाथापाई करने लगे. उन्होंने राजीव का वीडियो भी बना लिया.
उसके बाद आरोपी पैसे की डिमांड करने लगे व पैसे नहीं देने पर रेप के केस में फंसाकर (Kidnapping in Honey Trap Case) जेल भिजवाने की धमकी दी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. राजीव के कहने पर मनोज ने आरोपियों के फोन पर 1500 रुपए ऑनलाइन डाल दिए. करीब एक घंटे बाद फिर मनोज के पास आरोपियों के पास फोन आया और पांच हजार रुपए की डिमांड की. लेकिन उसने सर्वर डाउन का बहाना लगाकर पैसे डालने से मना कर दिया. उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शाम 4 बजे केसरोली के पास से राजीव को मुक्त कराया. तब तक आरोपी युवक को ऑटो में ही लेकर घूमते रहे.
पढे़ं : Alwar Honey Trap Case : दो गिरफ्तार, आरोपी महिला की तलाश जारी...
आरोपी पिंकी निवासी पश्चिम बंगाल हाल बख्तल की चौकी अलवर, सुधीर कुमार पुत्र महेंद्र ओड राजपूत निवासी खोहर थाना नौगांवा, मनीष उर्फ गुड्ड पुत्र छोटेलाल पाल निवासी मुलतान नगर दिवाकरी थाना एनईबी, विकास कुमार पुत्र राजेश ओड राजपूत निवासी मेहराना थाना बिजन जिला पानीपत हरियाणा तथा जगदीश धोबी पुत्र छोटे लाल उर्फ बादशाह धोबी निवासी खूंटेटा कला थाना बगड़ तिराया को गिरफ्तार किया है. इनमें से आरोपी मनीष कुमार उर्फ गुड्ड पाल रेलवे में अजमेर के किशनगढ़ में टेक्नीशियन के पद कार्यरत है.