अलवर. जिले की 6 नगर पालिकाओं में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो चुके हैं. सभी नगर पालिकाओं में 86.07 प्रतिशत मतदान हुआ. 1 लाख 20 में से 96 हजार 319 लोगों ने अपने मत का उपयोग किया. शुरुआत में वोटिंग प्रतिशत थोड़ा कम था, लेकिन उसके बाद सभी जगहों पर वोटरों की लंबी कतार नजर आई. प्रशासन की तरफ से भी बेहतर इंतजाम किए गए. शुरुआत में कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन में थोड़ी बहुत शिकायत मिली, लेकिन बाद में हालात सामान्य नजर आए.
अलवर की 6 नगर पालिका बहरोड़, खेड़ली, किशनगढ़बास, खैरथल, राजगढ़ व तिजारा में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बहरोड़ नगर पालिका में 35 वार्ड थे. इनमें कुल वोटरों की संख्या 19 हजार 255 थी. सुबह 10 बजे तक 4012 लोगों ने वोट डाले वोट प्रतिशत 20.84 प्रतिशत रहा. दोपहर 1 बजे तक 10 हजार 958 लोगों ने वोट डाले, वोटिंग प्रतिशत 56.91 प्रतिशत रहा.
दोपहर 3 बजे तक 14 हजार 842 लोगों ने वोट डाले. वोटिंग प्रतिशत 77.8 प्रतिशत रहा. शाम 5 बजे तक 17 हजार 210 लोगों ने वोट डाले. बहरोड़ में कुल वोटिंग प्रतिशत 89.38 प्रतिशत रहा. खेड़ली में 25 वार्ड के लिए चुनाव हुए. कुल वोटर 13 हजार 106 थे. सुबह 10 बजे तक 28.64 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे 65.78 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे 80.47 फ़ीसदी मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक 86.99 प्रतिशत मतदान हुआ.
किशनगढ़ बास में 25 वार्डों के लिए मतदान हुआ. 15 हजार 82 कुल वोटर थे. सुबह 10 बजे तक 24.22 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक 61.45 प्रतिशत मतदान हुआ. 3 बजे तक 80.10 प्रतिशत मतदान हुआ और शाम 5 बजे तक 88.70 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह से खैरथल में 34 वार्ड थे. इसमें कुल वोटरों की संख्या 26 हजार 760 थी. सुबह 10 बजे तक 19.21 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक 54.25 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे 72.74 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम 5 बजे 83.56 प्रतिशत मतदान हुआ.
पढ़ें- राजस्थान: निकाय चुनाव में हुआ रिकॉर्ड मतदान, 50 निकायों के मतदाताओं ने किया 79.90 फीसदी मतदान
राजगढ़ में 35 वार्डों के लिए मतदान हुआ. कुल वोटर 19 हजार 189 थे. सुबह 10 बजे 25.26 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक 57.55 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं शाम 5 बजे तक 82.56 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी तरह से तिजारा क्षेत्र में 25 वार्डों के लिए 18 हजार 511 वोटर थे. सुबह 10 बजे तक 23.6 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक 57.2 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 75.24 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक 86.75 प्रतिशत मतदान हुआ.