अलवर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र के दौरान अलवर को कई नई सौगात दी हैं. जिले के खेड़ली-कठूमर थाना क्षेत्र का परिसीमन कर धौलागढ़ में नया थाना खोलने की घोषणा की है. इस संबंध में कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने बताया कि 29 जनवरी को मुख्यमंत्री को इस संबंध में मांग पत्र सौंपा गया था. खेड़ली थाना क्षेत्र से कई पंचायतों के गांव 15 से 25 किलोमीटर की दूरी पर पड़ते हैं, उन लोगों को अपनी समस्या लेकर पहुंचने में खासी परेशानी होती है. साथ ही एफआईआर की संख्या भी बढ़ रही है.
जिला बड़ा होने के कारण कुछ गांव थाना क्षेत्र से दूर पड़ते हैं. ऐसे में घटना दुर्घटना होने पर पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाती है. इन क्षेत्रों की 15 पंचायतों को मिलाकर बहतुकला पंचायत के धौलागढ़ में नया थाना सृजित करने की मांग की गई थी. जिसमें बहतूकला, खुड़ियाना, नाहर खोहरा, जटवाड़ा, आडोली, सहाड़ी, जहाडू, बसेठ, इटेड़ा, जाडला, टोडा, खोह, गोठड़ा, नागल रूपा और भनोखर शामिल होंगे. अभी ये गांव खेड़ली और कठूमर थानों में बंटे हुए हैं. इनमें प्रति वर्ष औसतन 1500 मुकदमे दर्ज होने लगे हैं.
नया थाना शुरू होने से खेरली और कठूमर थाना क्षेत्र में कस्बों सहित 15-15 पंचायत का दायित्व रह सकेगा. विधायक बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री से खेड़ली में औद्योगिक क्षेत्र और धौलागढ़ में नया थाना सृजित करने की मांग की गई थी. दोनों मांग उन्होंने पूरी कर दी हैं. इसके अलावा उपखंड क्षेत्र के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र से बाहर नही जाना पडे़गा. इसलिए सीएम ने विधायक जौहरीलाल मीणा की अभिषंशा पर रैणी में सरकारी कालेज की घोषणा की है, इस क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में बजट 2021-22 वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान अनेक घोषणाएं की. इनमें अलवर जिले की कई घोषणा हैं. तिजारा के इसरोदा में पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा. भिवाड़ी और बहरोड़ सीएचसी उप जिला अस्पतालों में क्रमोन्नत होंगी. रैणी में कन्या कॉलेज खुलेगा. उमरैण के कंगालहाथा, रामगढ़ के भोपाबास-केसरोली, लक्ष्मणगढ़ के भीखाहेड़ी खेड़ा मंगलसिंह, थानागाजी के किशोरी और किशनगढ़बास के राबड़ियों की ढाणी स्थित राजकीय उप्रा संस्कृत स्कूल को प्रवेशिका स्कूल में क्रमोन्नत किया जाएगा.
टोडी लुहारान से वाया थानागाजी किशोरी तक सड़क निर्माण होगा. खोदरीबा से टोडा जयसिंहपुरा आसन रेडिया गुढ़ा कटला सड़क का सुदृढ़ीकरण और चौड़ाईकरण किया जाएगा. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1426 लाख की लागत से 22 किमी लंबी रोहरा से बारां भड़कोल वाया रानी माचड़ी सड़क एमडीआर-151, थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में 1631 लाख की लागत से 13 किमी लंबी गुढ़ा किशोरी सिद्ध का तिबारा छिरी नटाटा स्टेट हाईवे 55 और 894 लाख की लागत से 18 किमी लंबी टहला राजगढ़ गढ़ी सवाईराम सड़क स्टेट हाईवे 25ए, मुंडावर विसभा क्षेत्र में 978 लाख की लागत से 13 किमी लंबी एमडीआर 138 से स्टेट हाईवे 14 गोपीपुरा से जसई हरियाणा बाॅर्डर तक वाया उलाहेड़ी नांगल उदिया बीजवाड़ चौहान सड़क, तिजारा विसभा क्षेत्र में 686 लाख की लागत से 10 किमी लंबी कोटकासिम टपूकड़ा हरियाणा बॉर्डर सड़क स्टेट हाईवे 108 बनाई जाएगी.
पढ़ें- विधानसभा कार्यवाही : विधायक कोष सवा 2 करोड़ से बढ़ाकर किया 5 करोड़...मुख्यमंत्री ने की घोषणा
दौसा जिले में 1840 लाख की लागत से 14.5 किमी लंबी रोहरा एनएच 11ए से अलवर के बारां भड़कोल वाया भाजेड़ा, रैणी माचड़ी एमडीआर 151 सड़क बनेगी. जयपुर जिले में 3973 लाख की लागत से 25 किमी लंबी पावटा नरेदा सड़क से अलवर जिले की सीमा तक सड़क बनेगी. इसके अलावा 1593 लाख की लागत से 19 किमी लंबी बहरोड़ से ताला वाया बानसूर नारायणपुर थानागाजी तक सड़क बनेगी। अलवर के राजकीय संग्रहालय को डिजीटल संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाएगा. कठूमर विधानसभा इलाके में बहतूकलां धौलागढ़ देवी में नया पुलिस थाना खोला जाएगा.