अलवर. जिले में शहीद स्मारक पर शुक्रवार सुबह जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही एक शोक सभा का आयोजन भी किया गया. इस दौरान शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और मोमबत्ती जलाई गई. इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने की.
पढ़ें: आकाशीय बिजली ढहा रही कहर, ऐसे बचाएं अपनी जान
श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि ये श्रद्धांजलि कार्यक्रम पार्टी के आह्वान पर आयोजित किया गया, जिससे शहीदों के प्रति हम अपनी श्रद्धा व्यक्त कर सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार कह रही है कि चीन ने सीमा पर कोई कब्जा नहीं किया, लेकिन देश के 20 जवान तो शहीद हुए हैं.
श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि पहले पुलवामा हमला और अब गलवान घाटी की चौकी पर हुई शहादत को पूरा देश कभी नहीं भूलेगा. उन्होंने कहा कि लगातार हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं. लेकिन, केंद्र सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि इस शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और इसका पूरा बदला लिया जाएगा. देश के नागरिक इस बदले के लिए खुद को न्योछावर करने के लिए तैयार हैं.
पढ़ें: 'गलवान के बलवान' को सलाम...पायलट बोले- कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए
उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में भारतीय जवानों ने चीनी सेना के दांत खट्टे कर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को सख्त कदम उठाना चाहिए और देश को यथास्थिति से अवगत भी कराना चाहिए. इस शोक सभा में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेंद्र बंडूरा, महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी, कई जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.